बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। निफ्टी 23800 के नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
अनुज सिंघल ने कहा उछाल में शेयर से निकलें है । बैंक गारंटी वाली खबर नई नहीं है। CNBC-आवाज़ पहले ही आपको जानकारी दे चुका था। अगर इस खबर पर बड़ा गैप हो तो बेच दें। वोडा आइडिया में हर रैली में फंसी हुई पोजिशन से बाहर हो।
फोकस में चोला इन्वेस्ट (GREEN)
अनुज सिंघल चोला इन्वेस्ट के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि जेपी मॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट दी है और स्टॉक पर ओवरवेट है। स्टॉक में 1550 रुपये का टारगेट दिया है। हाल के करेक्शन से लॉन्ग टर्म रिस्क रिवॉर्ड बेहतर रहा। कंपनी ने डाइवर्सिफिकेशन के जरिये स्थिर ग्रोथ दी है। FY25-27 में 26% EPS CAGR की उम्मीद है। 19x FY26 P/E पर वैल्युएशन वाजिब लग रहे हैं।
अनुज सिंघल ने कहा कि इंफोसिस, परसिस्टेंट, कोफोर्ज पर नजर रखें। H-1B वीजा पर डॉनल्ड ट्रंप का बयान पॉजिटिव आया है। H-1B वीजा के समर्थन में ट्रंप आए है। ट्रंप ने कहा कि हमेशा से वीजा पसंद रहा है, मैं हमेशा से वीजा के पक्ष में है। मैंने कई बार इसका इस्तेमाल किया, यह एक बेहतरीन प्रोग्राम है।
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में शानदार मोमेंटम दिख रहा है। पिछले 5 हफ्तों से लगातार तेजी का मूड देखने को मिला। सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर शेयर नजर आ रहा है। पिछले हफ्ते 20 WEMA पर सपोर्ट लिया है। दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। शेयर एक महीने की ऊंचाई पर भाव पर है। एक साल के निचले स्तर पर OI पर है। वायदा में शॉर्टकवरिंग दिखी है।
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि इंडियन बैंक के शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। पिछले 4 सत्रों से खरीदारी दिख रही है। शुक्रवार को 200 DMA के पार निकला है। शेयर 100 DMA तक भी पहुंचा है। दो दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। पिछले 3 दिनों से शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।