Credit Cards

Dividend Stock: BPCL दे रही ₹10.5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कर दी तय

BPCL Dividend Record Date: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीपीसीएल का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत घट गया। ऑपरेशनल इनकम 1.28 लाख करोड़ रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रही। जून तिमाही में कंपनी ने कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 7.86 अमेरिकी डॉलर कमाए

अपडेटेड Jul 22, 2024 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
BPCL के फाइनल डिविडेंड पर अगस्त में होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

BPCL Dividend: पेट्रोलियम कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 10.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल ​डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त 2024 फिक्स की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस फाइनल डिविडेंड पर अगस्त में होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। अभी इस मीटिंग की तारीख तय नहीं हुई है। अगर मीटिंग में फाइनल ​डिविडेंड को मंजूरी मिलती है तो इसे पात्र सदस्यों को मीटिंग की तारीख से 30 दिनों के अंदर भुगतान कर दिया जाएगा।

22 जुलाई को बीएसई पर BPCL के शेयर में तेजी है। शेयर मामूली गिरावट के साथ खुला 303.55 रुपये पर खुला और फिर 316.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 308.30 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक सरकार की हिस्सेदारी 52.98 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 47.02 प्रतिशत थी।


Q1 में मुनाफा 73% घटा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BPCL का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत घट गया। रिफाइनरी मार्जिन में गिरावट और ईंधन की कीमतों में कमी के चलते मार्केटिंग मार्जिन कम रहने से मुनाफा घटा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 2,841.55 करोड़ रुपये था। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,644.30 करोड़ रुपये था। इस साल जनवरी-मार्च में बीपीसीएल का शुद्ध लाभ 4,789.57 करोड़ रुपये था।

इस साल अप्रैल-जून में कंपनी की बिक्री में वृद्धि 3.22 प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले यह 8.42

प्रतिशत थी। ऑपरेशनल इनकम 1.28 लाख करोड़ रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रही। बीपीसीएल ने जून तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 7.86 अमेरिकी डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसका ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 12.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था।

Dividend Stock: टायर कंपनी देने वाली है ₹194 का डिविडेंड, 25 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।