Credit Cards

HUL का शेयर नतीजों के बाद 1.5% से ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

HUL पर यूबीएस ने न्यूट्रल कॉल देकर इसका टारगेट 7200 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आय ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रही। कंपनी के वॉल्यूम पर इसके कमजोर प्रोडक्ट मिक्स का असर पड़ा। होम केयर में वॉल्यूम लेड ग्रोथ औरपर्सनल केयर पर कीमतों में बढ़ोतरी का असर पड़ा। इसमें शॉर्ट टर्म में डिमांड कमजोर रह सकती है

अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
HUL पर एमके ग्लोबल ने 2,675 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ अपनी 'खरीदारी' की रेटिंग दी है

HUL Share Price: FMCG सेक्टर की मार्केट लीडर हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL) का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3,001 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज 2519 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। दिसंबर तिमाही में HUL का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 15195 करोड़ रुपये हो गया। इस वृद्धि को होम केयर सेगमेंट में 6 फीसदी की अंडरलेइंग सेल्स ग्रोथ (USG) से सपोर्ट मिला। हालांकि, कुल अंडरलाइंग वॉल्यूम ग्रोथ (UVG) फ्लैट रहा।

कंपनी के नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। आज सुबह बाजार खुलने के बाद करीब 10 बजे के दौरान एचयूएल का स्टॉक 1.65 परसेंट या 38.70 रुपये गिर कर 2304.25 के स्तर पर कारोबार करते नजर आये।

BROKERAGES ON HUL


GOLDMAN SACH ON HUL

गोल्डमैन सैक्स ने एचयूएल पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट प्राइस 2480 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 वॉल्यूम, EBITDA ग्रोथ अनुमान से कम रहा। इसके साथ ही कंपनी के मैनेजमेंट ने near-term outlook भी घटाया है। शहरों में मंदी और गहराई है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

UBS on HUL

यूबीएस ने एचयूएल पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 7200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि आय ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रही। इसके कमजोर प्रोडक्ट मिक्स का असर कंपनी के वॉल्यूम पर पड़ा। होम केयर में वॉल्यूम लेड ग्रोथ और पर्सनल केयर पर कीमतों में बढ़ोतरी का असर पड़ा। इसमें छोटी अवधी में डिमांड कमजोर रह सकती है। FY25-27 के लिए इसका EPS अनुमान 1-5% घटाया है।

Brokerages cut target price on Hindustan Unilever

Emkay Global on HUL

एमके ग्लोबल ने इस स्टॉक पर 2,675 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ अपनी 'खरीदारी' की रेटिंग को दोहराते हुए कहा, हम देख रहे हैं कि निकट अवधि में कमजोर आउटलुक से इसके मूल्यांकन पर असर पड़ रहा है। लेकिन अपेक्षाकृत बेहतर परफॉर्मेंस से एचयूएल को अपने मध्यम से दीर्घकालिक प्रदर्शन में मदद मिलने की संभावना है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।