Get App

ITC Share Price: 6 महीने में 40% मजबूत हुए आईटीसी के शेयर, प्रॉफिट बुक करें या बने रहें, एक्सपर्ट की ये है सलाह

ITC Share Price: छह महीने में 40% से अधिक की उछाल के चलते निवेशकों को उलझन है कि इसमें अभी बनें रहें या प्रॉफिट बुक करके निकल लें। जानिए मार्केट एक्सपर्ट्स की राय

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2022 पर 11:40 AM
ITC Share Price: 6 महीने में 40% मजबूत हुए आईटीसी के शेयर, प्रॉफिट बुक करें या बने रहें, एक्सपर्ट की ये है सलाह

ITC Share Price: देश की दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) के शेयरों में पिछले छह महीने से खरीदारी का बेहतरीन रूझान दिख रहा है। इसके शेयर छह महीने में 40 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज 15 सितंबर को यह 333.75 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

6 महीने में 40 फीसदी से अधिक की उछाल के चलते निवेशकों को उलझन है कि इसमें अभी बनें रहें या प्रॉफिट बुक करके निकल लें। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी इसमें आगे भी तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्मों ने आईटीसी में निवेश के लिए 377 रुपये तक का टारगेट प्राइस सेट किया है।

एक्सपर्ट्स ने 377 रुपये तक का दिया है टारगेट

आईडीबीआई कैपिटल ने आईटीसी में निवेश के लिए 377 रुपये का टारगेट प्राइस किया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के एनालिस्टों के मुताबिक जून 2022 तिमाही आईटीसी का रिजल्ट अनुमान से भी अधिक बेहतर रहा। महंगाई के बढ़ते दबाव के बावजूद लागत में बचत के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन स्थाई बना रहा। इसके चलते आईडीबीआई कैपिटल ने आईटीसी की रेटिंग को अपग्रेड कर Buy किया है और 377 रुपये के भाव पर टारगेट प्राइस सेट किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें