Stocks On Broker's Radar: केईआई इंडस्ट्रीज, एवेन्यू सुपरमार्ट और पॉलीकैब के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

KEI Industries पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग देकर इसका टारगेट 4391 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। केबल और वायर सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ 35% देखने को मिली। केबल और वायर में एक्सपोर्ट उम्मीद से बेहतर नजर आया

अपडेटेड May 07, 2025 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
Avenue Supermart पर एचएसबीसी ने रेटिंग को होल्ड से डाउनग्रेड करके रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 4500 रुपये से घटाकर 3500 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : केबल और वायर सेक्टर की दिग्गज कंपनी KEI Industries को चौथी तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा 34.4% बढ़कर 227 करोड़ रुपये हो जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 168.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 25% बढ़कर 2,915 करोड़ रुपये रही। मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर पॉलीकैब और एवन्यु सुपरमार्ट के स्टॉक्स भी आ गये हैं। पॉलीकैब पर जेफरीज की बुलिश राय है, जबकि एचसीएबीसी ने एवन्यु सुपरमार्ट की रेटिंग घटाई है।

JEFFERIES ON POLYCAB

जेफरीज ने पॉलीकैब पर कहा कि Q4 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा हासिल किया है। इस तिमाही में मजबूत बिक्री से ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट की भरपाई हुई है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है। वहीं FY19 में 18% के मुकाबले अब मार्केट शेयर 26-27% पर नजर आ रहा है। कंपनी की सालाना आधार पर बिक्री और मुनाफा +20/+26% रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इस स्टॉक का टारगेट 6,485 रुपये से बढ़ाकर 7,050 रुपये तय किया है।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग


MORGAN STANLEY ON KEI INDUSTRIES

मॉर्गन स्टैनली ने केईआई इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस पर उन्होंने ओवरवेट रेटिंग देकर इसका टारगेट 4391 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक Q4 में कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। केबल और वायर सेगमेंट में रेवेन्यू ग्रोथ 35% देखने को मिली। केबल और वायर में एक्सपोर्ट उम्मीद से बेहतर नजर आया। केबल और वायर सेगमेंट में एक्सपोर्ट 2.3x बढ़ा है। घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 21% रहा। ऑपरेटिंग लेवरेज, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन अनुमान से बेहतर देखने को मिला।

HSBC ON AVENUE SUPERMART

एचएसबीसी ने एवन्यू सुपरमार्ट (Dmart) पर कहा कि कंपनी का Q4 में EBITDA अनुमान से कमजोर देखने को मिला। बाजार में कंपिटीशन बढ़ने से कंपनी के मार्जिन पर असर दिखाई दिया। मेट्रो शहरों से मार्जिन में नरमी संभव है। ब्रोकरेज ने इसका FY26/27 का EPS अनुमान 19/21% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस पर रेटिंग को होल्ड से डाउनग्रेड करके रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 4500 रुपये से घटाकर 3500 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।