Stocks on Broker's Radar: आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को ब्रोकरेज के रडार पर चार स्टॉक्स नजर आ रहे हैं। इसमें एबी फैशन एंड रिटेल, फ्यूजन फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीश और ब्रेनबीज के स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं एबी फैशन एंड रिटेल पर जेफरीज ने कंपनी के नतीजों को ठीक-ठाक बताते हुए इस पर बुलिश राय दी है। दूसरी तरफ फ्जूजन फाइनेंस पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने नजारा टेक्नोलॉजीज पर भी अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके अलावा ब्रेनबीज पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जानते हैं ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस क्या निर्धारित किया है।
Jefferies On AB Fashion & Retail
जेफरीज ने एबी फैशन एंड रिटेल पर कहा कि कई पॉजिटिव के साथ कंपनी के Q4 के नतीजे ठीकठाक रहे। पैंटालून में मजबूत मार्जिन रही और TMRW का घाटा कम हुआ। एथनिक में 40% से ज्यादा ग्रोथ और बेहतर मार्जिन नजर आई। लाइफस्टाइल ब्रांड में SSSG ग्रोथ अच्छी रही। कंपनी के पास नेट कैश अनुमान से कम देखने को मिला। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने फ्यूजन फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 155 रुपये तय किया। ब्रोकरेज के मुताबिक FY26Q1 के बाद पूरे साल की ग्रोथ पर मैनेजमेंट स्पष्टता देगा। मैनेजमेंट के मुताबिक Q1 का डिस्बर्सल ट्रेंड Q4 के जैसा होगा। सालाना आधार पर पिछली 2 तिमाहियों में नेट स्लिपेज 13-14% नजर आया। FY26 के लिए 7% AUM ग्रोथ, 6% क्रेडिट लागत पर फोकस रहेगा।
CLSA On Nazara Technologies
सीएलएसए ने नजारा टेक्नोलॉजीज पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू, EBITDA अनुमान से कम रहा। FY25 कंपनी ने कई अधिग्रहण किये हैं। सालाना आधार पर 12 महीने का रेवेन्यू ग्रोथ 43% रहा। FY25 में मार्जिन 1.79% गिरकर 9.40% रही। FY25 में E-स्पोर्ट का रेवेन्यू 21% बढ़ा जबकि EBITDA 2% घटा है। FY26-27 का रेवेन्यू और मुनाफा अनुमान 2%-9% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 705 रुपये तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने ब्रेनबीज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 574 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू ग्रोथ +14% रही। रेवेन्यू, एडजस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 16% और 20% बढ़े। ब्रेनबीज को छोड़ सभी सेगमेंट में टॉपलाइन कमजोर देखने को मिली।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )