Credit Cards

Brokerage on Liquor Stocks: लिकर शेयरों को चढ़ा तेजी का नशा, शराब शेयरों पर ब्रोकरेज भी हैं बुलिश

Liquor Stocks: लिकर शेयरों पर ब्रोकरेज भी बुलिश दिख रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिकर मार्केट हैं। देश में सालाना लिकर की बिक्री 4400 करोड़ डॉलर के आसपास है। शौक पर खर्च बढ़ने और शहरीकरण से इंडस्ट्री को फायदा होगा

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
एम के वेंचर्स के फाउंडर मधु केला भी शराब शेयरों को लेकर काफी बुलिश है। उनका कहना है कि लिकर इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी संभावना है

लिकर शेयरों को आज तेजी का नशा चढ़ा हुआ है। Allied Blender आज 5.70 रुपए यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 328 रुपए के आसपास दिख रहा है। वहीं, UBL 9.30 रुपए यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 1942 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। United Spirit 35.45 रुपए यानी 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ 1538 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। Radico Khaitan भी 41.55 रुपए यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 2443 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। Globus Spirit भी जोश में दिख रहा है। फिलहाल ये स्टॉक 18.65 रुपए यानी 2.19 फीसदी की तेजी लेकर 868 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

लिकर शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश

लिकर शेयरों पर ब्रोकरेज भी बुलिश दिख रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिकर मार्केट हैं। देश में सालाना लिकर की बिक्री 4400 करोड़ डॉलर के आसपास है। शौक पर खर्च बढ़ने और शहरीकरण से इंडस्ट्री को फायदा होगा। लिकर इंडस्ट्री पर Elara Research का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में लिकर कंपनियों के रेवेन्यू में धीरे-धीरे सुधार संभव है। एथेनॉल डायवर्जन पर सरकारी पॉलिसी से फायदा मिलेगा। 35 लाख शादियों और फेस्टिवल से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है।


UNITED BREWRIES पर आनंद राठी का बुलिश नजरिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बार्ली (Barley) की लागत में कमी से मार्जिन में सुधार होगा। इनपुट लागत कम होने से मुनाफे में सुधार होगा। उधर एचडीएफसी सिक्टोरिटीज RADICO KHAITAN पर बुलिश है। उसका कहना है कि कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट का उत्पाद और बढ़ेगा। रेगुलेटरी सुधार लिकर इंडस्टरी के लिए फायदेमंद हैं। कच्चे माल की कीमतों में कमी जारी रहेगी।

NOV AUTO SALES: 4-व्हीलर बिक्री पर दबा कायम रहने की उम्मीद, बढ़ सकती है 2-व्हीलर और ट्रैक्टर बिक्री -नोमुरा

UNITED SPIRIT पर निर्मल बंग का बुलिश नजरिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि त्योहारी मांग का सेक्टर को फायदा मिलेगा। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में P&A ग्रोथ उम्मीद से कम रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है। ALLIED BLENDERS पर अपनी राय देते हुए आईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी का प्रेस्टिज और प्रीमियम सेगमेंट के विस्तार पर ज्यादा फोकस होगा। पोर्टफोलियो सुधार से डबल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। मास प्रीमियम सेगमेंट में प्रॉफिट ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान कंपनी की आय में सालाना आधार पर 10 फीसदी और EBITDA में सालाना आधार पर 30 फीसदी की ग्रोथ संभव है।

दिग्गज निवेशक और एम के वेंचर्स (MK Ventures) के फाउंडर मधु केला भी शराब शेयरों को लेकर काफी बुलिश है। उनको लिकर थीम में काफी दम नजर आता है।  उन्होंने कहा है कि भारत युवा लोगों का देश है और आने वाले वक्त में इस सेगमेंट में काफी ग्रोथ दिखेगी। लिकर इंडस्ट्री में ग्रोथ की काफी संभावना है। चीन की लिकर कंपनियों के मुकाबले भारत काफी पीछे है। लेकिन भारत की लिकर इंडस्ट्री में चीन से ज्यादा बड़ी होने का दम है। मधु लिकर इंडस्ट्री के शेयरों पर काफी पॉजिटिव हैं। उनका कहना है कि आगे सरकारी खजाने में लिकर इंडस्ट्री का योगदान बढ़ेगा। आने वाले वक्त में लिकर इंडस्ट्री में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।