Brokerage Report: इन शेयरों पर ब्रोकरेजेज ने निकाली रिपोर्ट, निवेश से पहले पढ़ लें किस स्टॉक पर क्या है राय

Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आज कई शेयर है। अगर आप भी किसी शेयरों में निवेश का मन बना रहे है तो सबसे पहले ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर जरुर नजर डालें। आज ब्रोकरेज ने KAYNES TECH, BUILDING MATERIALS, APOLLO PIPES ,गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:10 PM
Story continues below Advertisement
Brokerage Report: नोमुरा ने KAYNES TECH पर Buy कॉल दी है और इसके लिए 8478 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।

Brokerage Report: आज ब्रोकरेज फर्म की रडार पर आज कई शेयर है। अगर आप भी किसी शेयरों में निवेश का मन बना रहे है तो सबसे पहले ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर जरुर नजर डालें। आज ब्रोकरेज ने KAYNES TECH, BUILDING MATERIALS, APOLLO PIPES ,गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। नोमुरा ने KAYNES TECH के शेयर पर खरीदारी की राय दी है। वहीं KOTAK INST EQT का मानना है कि शेयर में दबाव दिख सकता है। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने गोदरेज कंज्यूमर में खरीदारी की राय दी है। आइए डालते है एक नजर कि कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और किन शेयरों में बिकवाली या होल्ड करना चाहिए।

KAYNES TECH पर नोमुरा की राय

नोमुरा ने KAYNES TECH पर Buy कॉल दी है और इसके लिए 8478 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। नोमुरा का कहना है कि FY26 में पॉजिटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो का लक्ष्य दिए। H1 में `450 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर ऑर्डर पूरे किए । FY26 में 800-900 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर ऑर्डर पूरे करने का लक्ष्य है। स्मार्ट मीटर के लिए 2,000 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक दिया ।

GOLDMAN SACHS ON GCPL


गोल्डमैन सैक्स ने गोदरेज कंज्यूमर (GCPL) पर Buy कॉल दी है और शेयर के लिए 1425 रुपये का लक्ष्य दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि भारतीय कारोबार में हाई सिंगड डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य है। हाई ग्रोथ वाले सगेमेंट के विस्तार पर कंपनी का फोकस है। अगले 1 साल में साबुन की कीमतें सामान्य हो सकती हैं। भारतीय कारोबार में मार्जिन रिकवरी सामान्य हो रहा है।

NUVAMA ON APOLLO PIPES

नुवामा ने Apollo Pipes पर Reduce रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस भी 198 रुपये पर रखा है। नुवामा का मानना है कि मार्जिन गिर सकता है क्योंकि कंपनी का फोकस मार्जिन की जगह मार्केट शेयर बढ़ाने पर शिफ्ट हुआ। दक्षिण भारत के ब्राउनफील्ड प्लांट में 6 से 9 महीने की देरी संभव है।

Building Materials Sector पर मोतीलाल ओसवाल की राय

मोतीलाल ओसवाल ने बिल्डिंग मटेरियल सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सेक्टर में कई साल की सुस्ती के बाद H2FY26 से रिकवरी संभव है। रिकवरी में बची हुई इन्वेंट्री को सपोर्ट मिलेगा। प्रोजेक्ट्स लॉन्च का असर FY25-26 में दिखेगा। रियल एस्टेट, इंफ्रा ग्रोथ, प्रीमियमाइजेशन, शहरीकरण से सपोर्ट मिलेगा।

मोतीलाल ओसवाल ने इस सेक्टर में CENTURY PLY और KAJARIA CERAMICS में खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक CENTURY PLY 958 रुपये का टारगेट दिखा सकता है। वहीं KAJARIA CERAMICS में 1252 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है । हालांकि CERA SANITARYWARE पर मोतीलाल ओसवाल ने NEUTRAL रेटिंग के साथ 5842 रुपये का टारगेट सेट किया है।

Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 89.20 पर पहुंचा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।