बाजार की गिरावट में ब्रोकरेजेस ने इन 2 स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह

डीलर्स ने इस स्टॉक में आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी

अपडेटेड Oct 29, 2021 पर 7:45 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन 2 बजे से बाजार बंद होने तक खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता आपको बताते हैं कि शेयर डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

    इसके साथ ही मिडकैप सेगमेंट में डीलिंग रूम किस स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

    जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

    Diwali Picks: HDFC Securities की संवत 2078 के लिए इन शेयरों में है निवेश की सलाह, क्या हैं आपके पास

    ADANI ENT

    डीलिंग रूम्स में आज इस स्टॉक पर ब्रोकरेजेस ने अपने क्लाइंट्स को खरीदारी की सलाह दी। DEALERS ने इस स्टॉक में BTST STRATEGY यानी आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। यतिन ने कहा कि डीलर्स को इस स्टॉक में 1460-1475 रुपये के LEVELS दिखने की उम्मीद है। इस स्टॉक में नवंबर सीरीज में फ्रेश लॉन्ग्स बनते दिखाई दिये हैं।


    RAMCO CEMENT

    दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने इस सीमेंट स्टॉक में खरीदारी की राय दी। DEALERS को इस स्टॉक में 1100 रुपये के LEVELS आते हुए दिखाई देते हैं। डीलर्स ने इस स्टॉक में POSITIONAL BUY की सलाह दी है। इसमें आज OPEN INTEREST 9% दिखाई दिया है और FRESH LONGS बनते हुए नजर आये हैं। 

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Oct 29, 2021 5:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।