Budget 2024 : बजट के दिन किसी बड़े घाटे से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Budget 2024 : बियर पुट स्प्रेड, कैलेंडर स्प्रेड और आयरन बटरफ्लाई कुछ ऐसी ट्रेडिंग रणनीतियां हैं जिनको अपनाने की सलाह दी जा रही है। एक विश्लेषक तो ट्रेडर्स को बजट के दिन बाजार के आखिरी घंटे में ट्रेड करने की सलाह दे रहे हैं। स्टॉकबॉक्स के डेरिवेटिव्स और तकनीकी विश्लेषक अवधूत बागकर का कहना है कि बजट के दिन की भारी वोलैटिलिटी से निपटने के लिए ओवर-लीवरेज्ड पोजीशन लेने से बचें
Budget 2024 : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि बजट वाले दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में ऑप्शन रणनीतियों में ट्रेड करना बेहतर रहेगा
Union Budget : इस समय बाजार का सारा ध्यान 1 तारीख को घोषित होने वाले अंतरिम बजट पर है। ट्रेडर्स को अक्सर बजट से पहले पोजीशन लेने का लोभ होता है। लेकिन बाजार में हाल के दिनों में दिख रही वोलैटिलिटी बड़े जोखिम की ओर संकेत है। डेरिवेटिव ट्रेडर्स बजट से पहले ट्रे़ड लेने में काफी आगे रहते हैं। यहां इनको गलत दांव लगाने से बचने के लिए यहां कुछ प्रमुख बातें बताई गई हैं। इनको हम एक्सपर्ट्स की सलाह के आधार पर ये बता रहें हैं कि वे बजट के दिन किसी बड़े घाटे से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें:
कोई रणनीति बनाते समय वोलैटिनिटी पर नज़र रखें: टीना गाड़ोदिया
क्वांट्सएप की टीना गाडोडिया कहती हैं, "आयरन बटरफ्लाई, या कैलेंडर स्प्रेड, या पुट रेश्यो बैक स्प्रेड बजट के दिन किसी बड़े घाटे से बचने के लिए आदर्श सुरक्षा उपाय हैं।"
गड़ोदिया ने कहा “बजट के करीब मैं ट्रेडर्स को पोजीशन हेज करने की सलाह दूंगी। मेरी पहली सिफ़ारिश ट्रेडिंग इवेंट्स से बचने की है। हाई वोलैटिलिटी को देखते हुए, यह ऐसा कुछ खास नहीं है जिस पर ध्यान दिया जाए। उदाहरण के लिए, इंडिया VIX, कुछ दिन पहले 15.5 के आसपास था और यह वापस 13 पर आ गया है। जैसे-जैसे हम चुनाव की ओर बढ़ रहे हैं इसमें उछाल की उम्मीद है।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई बजट के दिन ट्रेड करना ही चाहता तो उसे आयरन बटरफ्लाई या कैलेंडर स्प्रेड की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। हालांकि, इन रणनीतियों को सीमित तरीके से लागू किया जाना चाहिए। आम तौर पर, जो लोग बजट के लिए पोजीशन लेते हैं वे इस इवेंट के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। बजट के पहले लोकप्रिय पुट रेशियो बैक स्प्रेड की तरह वे पोजीशन को हेज करते हैं या हेज रणनीतियों को लागू करते हैं। यह रणनीति किसी बड़े घाटे से सुरक्षा प्रदान करती है और पोर्टफोलियो की सुरक्षा करती है।
गडोडिया ने कहा कि कोई चालाक ट्रेडर बजट के दिन शायद ही कभी नेकेड पोजीशन लेता है। बजट के इवेंट्स के बारे में पहले से ही पता चल जाता है और पोजीशन लेने वाले ट्रेडरों को जोखिमों के बारे में पता होता है। वे मौकों की तलाश करते हैं और जानकारी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं।
वोलैटिलिटी यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि किस प्रकार की रणनीति का इस्तेमाल किया जाए। उदाहरण के लिए अगर निफ्टी की वोलैटिलिटी 15 -15.5 के आसपास है, तो आयरन बटरफ्लाई रणनीति बेहतर हो सकती है। अगर कोई अपना पोर्टफोलियो हेज करना चाहता है तो पुट रेशियो बैक स्प्रेड रणनीति उपयोगी साबित हो सकती है। इस रणनीति में एक एटीएम पुट बेचना और दो ओटीएम पुट खरीदना शामिल है। चूंकि बजट पहली फरवरी को है और एक्सपायरी 29 तारीख को है। ऐसे में इस रणनिति में टाइम डिके का बहुत ज्यादा असर नहीं होगा।
गडोडिया ने आगे कहा कि संस्थागत निवेशक, एचएनआई और बड़े पोर्टफोलियो रखने वाले, इस इवेंट के दौरान किसी घाटे से बचने के लिए पुट रेशियो बैक स्प्रेड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।
अधिक लीवरेज्ड पोजीशन लेने से बचें, लार्ज-कैप शेयरों में टिके रहें: अवधूत बागकर
स्टॉकबॉक्स के डेरिवेटिव्स और तकनीकी विश्लेषक अवधूत बागकर का कहना है कि बजट के दिन की भारी वोलैटिलिटी से निपटने के लिए ओवर-लीवरेज्ड पोजीशन लेने से बचें। वोलेटाइल सत्रों के दौरान जोखिम को कम करने और अगले दिनों के दौरान किसी भी नुकसान की भरपाई करने के लिए लार्ज-कैप स्टॉक बेहतर होते हैं।
बाज़ार के आखिरी घंटे में ट्रेड करें
बागकर कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे के दौरान ट्रेड लेने के सुझाव दे रहे हैं। उनका मानना है इस समय तक स्थितियां साफ हो जाती हैं और बजट के असर के बारे में अंदाजा लगाना आसान हो जाता है। इस समय तक अहम स्तरों का गठन हो जाता जिसके अगले एक्शन के लिए स्थितियां स्पष्ट हो जाती हैं।
ऑप्शन राइटर्स को उचित जोखिम प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत है: चंदन तापड़िया
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि बजट वाले दिन भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में ऑप्शन रणनीतियों में ट्रेड करना बेहतर रहेगा। ऑप्शन राइटर्स को सही जोखिम प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत है। लॉन्ग पोजीशन को कुछ समय के लिए हेज किया जा सकता है। अल्फा जेनरेट करने के लिए एक मजबूत सेलेक्टिव सेक्टर पर फोकस किया जा सकता है।
नेकेड ऑप्शन राइटिंग से बचें: जेएम फाइनेंशियल की सोनी पटनायक
जेएम फाइनेंशियल में डेरिवेटिव रिसर्च के सहायक उपाध्यक्ष सोनी पटनायक ने कहा बजट वाले दिन बियर पुट रणनीति जैसी हेजिंग रणनीति का इस्तेमाल करें। इस दिन नेकेट ऑप्शन राइटिंग से बचें क्योंकि बजट का दिन एक बड़ी घटना है और इसमें काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं नकारात्मक ट्रिगर्स में एकतरफा हलचल देखने को मिल सकती है।
किसी एक दिशा में आक्रामक पोजीशन लेने से बचें: एंजेल वन के समीत चव्हाण
समीत चव्हाण का कहना है कि केंद्रीय बजट सत्र के चलते आम तौर पर बाजार में वोलैटिलिटी में बढ़त देखने को मिलती है। लेकिन अंतरिम बजट होने के कारण आगामी बजट में किसी बड़े एलान की उम्मीद नहीं है। पिछले हफ्ते बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली थी। यह ट्रेंड वर्तमान हफ्ते में भी बनी हुई है। डेरिवेटिव आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि बैंकिंग इंडेक्स में काफी शॉर्ट पोजिशन देखने को मिली है। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशक इंडेक्स फ्यूचर्स में काफी बिकवाली करते दिखे हैं। ये बाजार के लिए एक निगेटिव संकेत है। इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए समीत चव्हाण ने किसी एक दिशा में आक्रामक पोजीशन लेने से बचने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस समय निफ्टी में बियर पुट स्प्रेड रणनीति का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर रणनीति होती। यह एक हल्की बियरिश रणनीति होती है जिसमें सीमित मुनाफे के साथ सीमित हानि की संभावना होती है।
Market outlook: अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए कल कैसी रह सकती है इसकी चाल
अनुशासन के साथ ट्रेड करें, कैल्कुलेटेड जोखिम लें : शिल्पा राउत, प्रभुदास लीलाधर
बजट के दिन बेतहाशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इसलिए, इंट्रा-डे ट्रेडर्स और छोटे निवेशकों को इस दिनजोखिम से बचना चाहिए। अनुशासन के साथ ट्रेड करना जरूरी है इसलिए कैल्कुलेटेड जोखिम के साथ काम करें। किसी अनधिकृत स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रेड न लें। कोई पोजीशन लेने से पहले खुद रिसर्च करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।