Share Price: शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही कई स्टॉक में भी आज गिरावट देखने को मिली है। इस बीच ब्रोकरेज हाउस कई स्टॉक्स को लेकर बुलिश बने हुए हैं। वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल भी कई स्टॉक्स को लेकर बुलिश है। जिनमें आने वाले दिनों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से दो स्टॉक्स पर रिसर्च रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें से एक JK Lakshmi Cement और GAIL शामिल है। दोनों ही शेयर पर मोतिलाल ओसवाल बुलिश है और BUY कॉल दी गई है।
शेयर में काफी वक्त से तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 36% का रिटर्न दिया गया है। इसके साथ ही पिछले एक साल में शेयर में काफी उतार-चढ़ाव भी आया है। एक साल में शेयर की ओर से 30% का रिटर्न अपन निवेशकों को दिया गया है। शेयर का 52 वीक हाई एनएसई पर 999.90 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 607.20 रुपये है। अब मोतिलाल ओसवाल की ओर से शेयर पर BUY कॉल देते हुए 1030 रुपये का टारगेट दिया गया है। 11 मार्च 2024 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 889 रुपये रहा है।
इसके साथ ही GAIL पर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश बना हुआ है। पिछले एक महीने में GAIL की ओर से अपने निवेशकों को 8% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। इसके साथ ही पिछले 6 महीने में GAIL ने 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में 66% से ज्यादा का रिटर्न GAIL की ओर से अपने निवेशकों को दिया गया है। 11 मार्च 2024 को एनएसई पर गेल ने 183.50 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। वहीं इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 196.35 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 101.90 रुपये है। मोतिलाल ओसवाल की ओर से शेयर पर 215 रुपये का टारगेट दिया गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।