Top 4 Intraday Stocks: बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी 25000 के ऊपर आने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी आज आउटपरफॉर्म कर रहा है। हालांकि अमेरिका की रेटिंग डाउनग्रेड होने से IT के सेंटिमेंट खराब हो गये। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 1% टूट गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने डीएलएफ पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने आयशर मोटर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईआरएफसी पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
