Buzzing Stocks: रिलायंस पावर से लेकर TCS तक, आज इंट्राडे के दौरान इन 10 शेयरों में दिखेगा हलचल
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 134.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है
Buzzing Stocks: एस्टर डीएम ने 118 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 134.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज से लेकर आनंद राठी और टीसीएस तक शामिल हैं।
1. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
GTPL हैथवे, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम, मेटलिस्ट फोर्जिंग्स, ओन्टिक फिनसर्व, राजू इंजीनियर्स, हिट किट ग्लोबल सॉल्यूशंस, शेखावाटी पॉली-यार्न, एटम वाल्व्स और सिबली इंडस्ट्रीज आज 15 अप्रैल को अपनी तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
2. रिलायंस पावर (Reliance Power)
कंपनी ने एक बिजनेस ट्रांसफर समझौते के तहत, महाराष्ट्र के वाशपेट में स्थित अपनी 45 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना को 132.39 करोड़ रुपये में JSW रिन्यूएबल एनर्जी (कोटेड) को ट्रांसफर कर दिया है।
3. अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)2
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अदाणी ग्लोबल मॉरीशस ने अबूधाबी स्थित अदाणी इजीसॉफ्ट स्मॉर्ट सॉल्यूशंस में ईजीसॉफ्ट होल्डिंग की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। अभी तक अदाणी इजीसॉफ्ट स्मॉर्ट सॉल्यूशंस में अदाणी की 51 और ईजीसॉफ्ट की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बोर्ड में दोनों कंपनियों का बराबर प्रतिनिधित्व है।
4. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
टीसीएस के मार्च तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमानों से अच्छे रहे हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 3.5 फीसदी बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये रहा। कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2.2 फीसदी रही। इसके साथ ही TCS ने प्रति शेयर 28 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
5. आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)
स्टॉक ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड 3,70,000 तक इक्विटी शेयरों का बायबेक करने वाली है। कंपनी के बोर्ड से इसे मंजूरी मिल गई है। इस बीच कंपनी का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 57 करोड़ रुपये हो गया। वहीं रेवेन्यू सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 197 करोड़ रुपये रहा।
6. विप्रो (Wipro)
FPEL उज्वल ने नए ऑफटेकर्स को इक्विटी शेयर जारी किए हैं और अपने मौजूदा ऑप्शनली कनवर्टिबल डिबेंचर (ओसीडी) को इक्विटी शेयरों में बदल दिया है। इन लेनदेन के चलते, FPEL में विप्रो की हिस्सेदारी अब 9.95 प्रतिशत से घटकर 7.07 प्रतिशत हो गई है।
7. एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare)
हॉस्पिटल चेन एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने अपने शेयरधारकों के लिए 118 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है। यह स्पेशल डिविडेंड GCC (Gulf Cooperation Council) बिजेनस की बिक्री से प्राप्त आय और कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली मैटेरियल सब्सिडियरी Affinity Holdings Pvt Ltd की ओर से कंपनी को जारी किए गए रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के रिडेंप्शन के कारण दिया जा रहा है।
8. वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages)
कंपनी ने अपने उत्तर प्रदेश स्थिति गोरखपुर प्लांट में कार्बोनेटेड शीतल पेय और ऊर्जा पेय के लिए वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की घोषणा की।
9. ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India)
अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने 8 अप्रैल से 12 अप्रैल के दौरान विशाखापत्तनम स्थित कंपनी एक प्लांट का दौरा किया है। जांच में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर कोई गड़बड़ी नहीं मिले और उसने 'शून्य' टिप्पणी के साथ इस ऑडिट को पास किया। ग्रैन्यूल्स इंडिया के इस प्लांट में ऑन्कोलॉजी और गैर-ऑन्कोलॉजी उत्पादों के एपीआई और फॉर्मूलेशन बनाए जाते हैं।
10. आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance)
कंपनी के बोर्ड की आगामी 17 अप्रैल को एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें राइटस् इश्यू से जुड़ी शर्तों, राइट्स इश्यू के भाव और रिकॉर्ड डेट आदि को तय किया जाएगा। इससे पहले मार्च में कंपनी के बोर्ड ने उसे राइट्स इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी दी थी।