Buzzing Stocks: डिवीज लैब्स से लेकर अदाणी पोर्ट्स तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 27 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है

अपडेटेड May 27, 2024 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
Buzzing Stocks: टोरेंट फॉर्मा का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 56.4% बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 27 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज 5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में डिवीज लैब्स से लेकर अरबिंदों फार्मा और टाटा स्टील तक शामिल है।

1. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

कंपनी का मार्च तिमाही में कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 909 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 508 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 7,580 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,473 करोड़ रुपये था।

2. एनटीपीसी (NTPC)


कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 33 प्रतिशत बढ़कर 6,490 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 7.6 फीसदी बढ़कर 47,622 करोड़ रुपये रहा। बोर्ड ने हर शेयर पर 3.25 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

3. डिवीज लैब्स (Divi’s Laboratories)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 67.6 प्रतिशत बढ़कर 538 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 18 फीसदी बढ़कर 2,303 करोड़ रुपये रहा। बोर्ड ने हर शेयर पर 30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

4. बॉश (Bosch)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 41.5 प्रतिशत बढ़कर 564.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 4.2 फीसदी बढ़कर 4,233.4 करोड़ रुपये रहा। बोर्ड ने हर शेयर पर 170 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

5. टोरेंट फॉर्मा (Torrent Pharma)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 56.4 प्रतिशत बढ़कर 449 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 10.2 फीसदी बढ़कर 2,745 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,491 करोड़ रुपये था।

6. कोचिन शिपयॉर्ड (Cochin Shipyard)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 558.1 प्रतिशत बढ़कर 258.88 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 114.3 फीसदी बढ़कर 1,286 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 600 करोड़ रुपये था।

7. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports)

बीएसई सेंसेक्स में 24 जून से विप्रो की जगह अदाणी पोर्ट्स का शेयर शामिल हो जाएगा। इसके अलावा, आरईसी, एचडीएफसी एएमसी, केनरा बैंक, कमिंस इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक को एसएंडपी बीएसई 100 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। वहीं पेज इंडस्ट्रीज, SBI कार्ड, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, जुबिलेंट फूडवर्क्स और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इंडेक्स से हटा दिया जाएगा।

8. रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)

कंपनी को महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉपोरेशन से 187.34 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। में ऑर्डर में मेट्रो के दूसरे चरण के तहत छह एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है।

9. यूनाइटेड स्प्रिट्स (United Spirits)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 136.3 प्रतिशत बढ़कर 241 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 11.2 फीसदी बढ़कर 2,783 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,503 करोड़ रुपये था।

10. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance)

कंपनी का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में करीब 21.6 प्रतिशत बढ़कर 319.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 19.9 फीसदी घटकर 281 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 350.8 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी ने बढ़ाया इन शेयरों का पारा, अप्रैल से अब तक कीमत 33% तक चढ़ी

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: May 27, 2024 9:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।