Buzzing Stocks: जोमैटो, पेटीएम से लेकर बजाज ऑटो तक, आज इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 22 अगस्त को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ़्टी इंडेक्स आज करीब 56 अंकों के बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है
Buzzing Stocks: जोमैटो, पेटीएम के एंटरेटनमेंट टिकटिंग बिजनेस को 2,048 करोड़ रुपये में खरीदेगी
Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 22 अगस्त को तेजी के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक निफ़्टी इंडेक्स आज करीब 56 अंकों के बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में जोमैटो से लेकर बजाज ऑटो और RVNL तक शामिल हैं।
1. जोमैटो (Zoamto)
फूड डिलीवरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी जोमैटो ने बताया कि वह पेटीएम के एंटरेटनमेंट टिकटिंग बिजनेस को 2,048 करोड़ रुपये में खरीदेगी। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने पूरी तरह कैश में होने वाले इस सौदे को अपनी मंजूरी दे दी । सौदे के हिस्से के रूप में, 280 कर्मचारी जोमैटो में चले जाएंगे।
2. पेटीएम (Paytm)
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने अपने एग्जीक्यूटिव मेंबर्स के लिए सैलरी रिवीजन की घोषणा की है। इसके तहत बोर्ड मेंबर्स की सैलरी में कटौती का प्रस्ताव है। सैलरी रिवीजन के तहत Paytm ने नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स की सालाना सैलरी को 1.65-2.07 करोड़ रुपये से घटाकर 48 लाख रुपये कर दिया जाएगा।
3. टाटा मोटर्स (Tata Motors)
SES ESG रिसर्च ने वित्त वर्ष 2024 के डेटा के आधार पर टाटा मोटर्स को 78.8 (ग्रेड बी+) का ईएसजी स्कोर दिया है।
4. जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies)
कंपनी ने 21 अगस्त को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) खोला है, जिसमें फ्लोर प्राइस 1,685.18 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। क्यूआईपी इश्यू का आकार लगभग 800 करोड़ रुपये हो सकता है, जिसे 1,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी ने ग्राहकों को इनोवोटिव बिजनेस मॉडल मुहैया करने के लिए 'थेल्स (Thales) के साथ हाथ मिलाया है। इस रणनीतिक सहयोग के तहत,L&T टेक्नोलॉजी लचीले लाइसेंसिंग विकल्पों के साथ ग्राहकों को अपने सॉफ्टवेयर का मॉनेटाइज करने में मदद करने के लिए थेल्स सेंटिनल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी।
6. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies)
DPIIT ने कंपनी को महाराष्ट्र के नवी मुंबई में इन्फ्रारेड या थर्मल इमेजिंग उपकरण, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम, रडार सिस्टम के सब-सिस्टम और प्लेटफ़ॉर्म, मॉड्यूल और कंट्रोल असेंबली, ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक असेंबली और सीमा सुरक्षा निगरानी प्रणाली सहित कई वस्तुओं के निर्माण के लिए एक इंडस्ट्रियल एंटरप्राइज खोलने के लिए एक औद्योगिक लाइसेंस दिया है।
7. एल्केम लैबोरेटरीज (Alkem Laboratories)
फार्मा कंपनी के एक प्रमोटर आज एक ब्लॉक डील के जरिए इसकी 0.7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। फ्लोर प्राइस 5,616 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है।
8. मुथूट कैपिटल सर्विसेज (Muthoot Capital Services)
कंपनी ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 24 अगस्त को होगी, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 50 करोड़ रुपये तक के नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जाएगा।
9. इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA)
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 29 अगस्त को होगी, जिसमें फॉलो-आन पब्लिक ऑफर (FPO) लाने, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू या तरजीही इश्यू के जरिए एक या अधिक किस्तों में 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार किया जाएगा।
10. वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises)
इसकी सहायक कंपनी वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स को मुंबई के उपनगरों में ट्रेंचलेस तकनीक का उपयोग करके मानव-प्रवेश सीवरों के पुनर्वास के लिए BMC से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 159.75 करोड़ रुपये है।