Credit Cards

Buzzing Stocks: विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और अन्य स्टॉक्स पर आज रहेगा फोकस

Wipro कंपनी का दिसंबर वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,053 करोड़ रुपये रहा। इसमें लगभग 15% तिमाही वृद्धि दर्ज की गई है। दिंसबर तिमाही के लिए कंपनी की आय 23,055.7 करोड़ रुपये रही। कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी हुई। डॉलर आय तिमाही आधार पर 0.2% बढ़कर 2,803.5 मिलियन डॉलर रही

अपडेटेड Jan 16, 2023 पर 8:06 AM
Story continues below Advertisement
Mahindra & Mahindra के साथ महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विलय को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मंजूरी दे दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज यानी कि 16 जनवरी को फेडरल बैंक, एंजेल वन, जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, केसोराम इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, श्री गणेश रेमेडीज और ट्राइडेंट टेक्सोफैब के तिमाही नतीजे आयेंगे। इस वजय ये शेयर आज बाजार में फोकस में रहेंगे। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो आज वहां से मिलेजुले संकेत मिल हैं। एशिया में MIXED कामकाज दिखाई दिया है। जबकि SGX NIFTY और US FUTURES में हल्की मजबूती नजर आ रही है। हालांकि Martin Luther King, Jr. Day के मौके पर अमेरिकी बाजार आज बंद रहेंगे। इन स्टॉक्स के अलावा यहां पर कुछ और स्टॉक्स दिये जा रहे हैं जिन पर आज बाजार की नजरें रहेंगी।

    Wipro

    आईटी कंपनी ने दिसंबर वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 3,053 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड मुनाफे में लगभग 15% तिमाही वृद्धि दर्ज की है। तिमाही के लिए कंपनी के 23,055.7 करोड़ रुपये की आय में तिमाही आधार पर 3.1% की बढ़ोत्तरी हुई। डॉलर आय तिमाही आधार पर 0.2% बढ़कर 2,803.5 मिलियन डॉलर हो गई।

    HDFC Bank


    बैंक ने 12,698 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में मुनाफे में 18.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बैंक का दिसंबर तिमाही की शुद्ध आय पिछले साल के 26,627 करोड़ रुपये से 18.3 प्रतिशत बढ़कर 31,488 करोड़ रुपये हो गई।

    L&T Finance Holdings

    L&T Finance Holdings का Q3 मुनाफा 39% बढ़कर 454 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की शुद्ध ब्याज मार्जिन 24% बढ़ीहै। सालाना आधार पर इसकी NIM 70 bps बढ़ी है।

    Budget 2023 : बजट से पहले वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- "मैं भी मिडिल क्लास से हूं, उनका दबाव समझती हूं"

    Dr Reddy's Laboratories

    फार्मा कंपनी ने Pfizer Products India से स्तन कैंसर की दवा PRIMCYV के ट्रेडमार्क अधिकार हासिल कर लिए हैं। इन अधिकारों के साथ कंपनी भारतीय बाजार में दवा का इस्तेमाल करेगी।

    Tata Motors

    कंपनी ने अपने अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर प्रोग्राम को समाप्त करने के लिए प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी), यूएसए (Securities and Exchange Commission (SEC), USA) के पास फॉर्म 25 दायर किया है। SEC फॉर्म 25 एक कंपनी द्वारा अपनी सिक्योरिटीज को डीलिस्ट करने के लिए दायर किया गया दस्तावेज है।

    Mahindra & Mahindra

    नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Mahindra Electric Mobilit) के विलय को मंजूरी दे दी है।

    DMart

    तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6.6% बढ़कर 590 करोड़ रुपये हो गया। जबकि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी की आय बढ़कर 11,569 करोड़ रुपये रही।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jan 16, 2023 8:06 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।