CarTrade Tech के तिमाही नतीजे आते ही बिकवाली शुरू, इंट्रा-डे हाई से 9% टूटे शेयर

CarTrade Tech Shares: यूज्ड कार बेचने वाली ऑनलाइन मार्केट प्लेस कारट्रेड टेक के शेयरों में आज मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के चलते बिकवाली की आंधी आ गई। नतीजे आने से पहले यह शेयर 7 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गया था लेकिन नतीजे आने के बाद इंट्रा-डे हाई से यह 9 फीसदी से अधिक टूट गया। चेक करें कारोबारी नतीजे की खास बातें

अपडेटेड May 07, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
मार्च 2025 तिमाही में CarTrade का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.68 फीसदी उछलकर 169.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 84.66 फीसदी बढ़कर 46.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

CarTrade Tech Shares: मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे आने के बाद यूज्ड कार बेचने वाली ऑनलाइन मार्केट प्लेस कारट्रेड टेक के शेयर धड़ाम से गिर गए। नतीजे आने से पहले इसके शेयर 7.22 फीसदी उछलकर 1842.00 रुपये पर पहुंच गए थे लेकिन फिर नतीजे आए और इस हाई से यह 9.43 फीसदी टूटकर 1668.35 रुपये पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी से शेयरों ने संभलने की कोशिश की लेकिन अब भी यह रेड जोन में है। आज बीएसई पर यह 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1673.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

CarTrade के लिए कैसी रही मार्च तिमाही?

मार्च 2025 तिमाही में कारट्रे़ड टेक का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.68 फीसदी उछलकर 169.51 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 84.66 फीसदी बढ़कर 46.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा महज 1.16 फीसदी बढ़ा है जबकि रेवेन्यू तो 3.80 फीसदी गिरा है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो सालाना आधार पर 68% उछलकर ₹46 करोड़ और मार्जिन 18.9% से बढ़कर 27% पर पहुंच गया। अब पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 30.85 फीसदी उछलकर 641.12 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 627.13 फीसदी उछलकर 145.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

कारट्रेड के शेयर निवेशकों के लिए मुनाफा छापने की मशीन साबित हुआ है। पिछले 28 जून 2024 को यह 754.30 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब 9 महीने में यह करीब 150 फीसदी उछलकर 21 मार्च 2025 को 1885.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 11 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Paytm Share Price: Q4 में कम हुआ घाटा तो शेयर रॉकेट, अब आगे ये है रुझान

Defence Stocks Rocketed: Operation Sindoor पर सवार डिफेंस स्टॉक्स, ताबड़तोड़ खरीदारी ने भरी ऊंची उड़ान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।