चीन ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए 846 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में : मीडिया रिपोर्ट

सोमवार देर रात अज्ञात सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस धनराशि का आंशिक इस्तेमाल स्थानीय सरकारों को ऑफ-बैलेंस-शीट कर्ज के बोझ से राहत दिलाने में किया जाएगा

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
यह उपाय स्थानीय सरकार के फंडिंग के स्रोतों संबंधित जोखिमों से निपटने को लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष तक चीन के स्थानीय सरकार पर 60 ट्रिलियन युआन से अधिक का कर्ज था

चाइनीज मीडिया आउटलेट कैक्सिन (Caixin) ने बताया है कि चीन अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत तीन वर्षों में अल्ट्रा-लॉन्ग स्पेशल गवर्नमेंट बॉन्ड्स के जरिए 6 ट्रिलियन युआन (846 अरब डॉलर ) की धनराशि जुटा सकता है। अज्ञात सूत्रों के हवाले से सोमवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक इस फंड का आंशिक उपयोग स्थानीय सरकारों को ऑफ-बैलेंस-शीट कर्ज के बोझ से राहत दिलाने में किया जाएगा।

पिछले कुछ दिनों से निवेशक और विश्लेषक इस बात पर अटकलें लगा रहे हैं कि चीनी सरकार राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज के लिए कितना उधार लेगी। वित्त मंत्री लैन फोआन ने शनिवार को केंद्र सरकार के लिए कर्ज सीमा बढ़ाने की गुंजाइश का संकेत दिया था लेकिन बाजार द्वारा मांगे गए डॉलर के आंकड़े को स्पष्ट नहीं किया।

सितंबर के अंत में चाइनीज केंद्रीय बैंक के प्रोत्साहन पैकेज से उत्पन्न उछाल को बनाए रखने के लिए राजकोषीय व्यय में बढ़त को अभी भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ट्रेडर्स का मानना ​​है कि चीन की शीर्ष विधायिका, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति इस महीने के अंत में होने वाली अपनी बैठक में अतिरिक्त बजट राशि को मंजूरी देगी।


शनिवार की ब्रीफिंग में लैन ने कहा था कि स्थानीय सरकार के छिपे हुए कर्ज या उनके नियंत्रण वाली कंपनियों द्वारा बैलेंस शीट से बाहर ली गई उधारी को रिप्लेस करने के लिए एकमुश्त का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम "हाल के वर्षों में सबसे बड़ा" होगा, लेकिन उन्होंने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी थी।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

यह उपाय स्थानीय सरकार के फंडिंग के स्रोतों संबंधित जोखिमों से निपटने को लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एक अनुमान के मुताबिक पिछले वर्ष तक चीन के स्थानीय सरकार पर 60 ट्रिलियन युआन से अधिक का कर्ज था। इस तरह के उधार काफी महंगे पड़ते हैं। इसके अलावा भूमि की बिक्री और करों से होने वाली आय में गिरावट के कारण स्थानीय सरकारों के वित्ती स्थिति पर दबाव बढ़ता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।