Credit Cards

Coal India Dividend: कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 5 रुपये का डिविडेंड

Coal India के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3.54 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 509.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कोल इंडिया के शेयरों का 52-वीक हाई 527.20 रुपये और 52-वीक लो 226.10 रुपये है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 122 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
कोल इंडिया अपने शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है।

कोल इंडिया (Coal India) अपने शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने फाइनल डिविडेंड के लिए शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 2 मई 2024 को हुई थी, जिसमें फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की गई थी। हालांकि, इसे आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी मिलनी बाकी है।

Coal India Dividend से जुड़ी डिटेल

कंपनियां आमतौर पर बेहतर तिमाही नतीजों के बाद अपने शेयरधारकों को इनाम के रूप में डिविडेंड जारी करती है। कोल इंडिया ने 2 मई 2024 को मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ डिविडेंड की घोषणा की थी।


एक बार मंजूर होने के बाद डिविडेंड को रिकॉर्ड डेट के अनुसार इक्विटी शेयर रखने वाले शेयरधारकों को इलेक्ट्रॉनिक या फिजिकल रूप में डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। आयकर अधिनियम 1961 के तहत कोल इंडिया तय दरों पर करों में कटौती करेगा, जो शेयरधारक की रेसिडेंशियल स्टेटस और डिविडेंड पेमेंट के लिए प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग होगा।

कैसा रहा है Coal India के शेयरों का प्रदर्शन

कोल इंडिया के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3.54 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 509.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कोल इंडिया के शेयरों का 52-वीक हाई 527.20 रुपये और 52-वीक लो 226.10 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 24 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 33 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने 122 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 253 फीसदी का मुनाफा कराया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।