Credit Cards

डॉली खन्ना ने इन दो कंपनियों में खरीदा हिस्सा, एक शेयर में लगा अपर सर्किट; दूसरा 15% उछला

Dolly Khanna's Portfolio: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में 16 जुलाई को 10 प्रतिशत की तेजी आई और BSE पर 39.86 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। 20 माइक्रोन्स शेयर 16 जुलाई को BSE पर 15 प्रतिशत बढ़त के साथ 259.45 रुपये पर बंद हुआ है

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
डॉली खन्ना को स्मॉल और मिड कैप स्टॉक्स चुनने के लिए जाना जाता है।

दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में दो कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है। इनमें से एक है कॉफी डे एंटरप्राइजेज और दूसरी है 20 माइक्रोन्स लिमिटेड। इन दोनों कंपनियों के जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में डॉली खन्ना का नाम नहीं था। इसका मतलब यह हो सकता है कि उन्होंने जून तिमाही में दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी। लेकिन इसका मतलब यह भी हो सकता है कि पहले उनके पास दोनों कंपनियों में 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी थी, जिसके लिए किसी डिस्क्लोजर की जरूरत नहीं थी। जून तिमाही के दौरान की गई खरीद से उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से ज्यादा हो गई।

डॉली खन्ना को स्मॉल और मिड कैप स्टॉक्स चुनने के लिए जाना जाता है। उनके पोर्टफोलियो को उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं। कॉफी डे एंटरप्राइजेज और 20 माइक्रोन्स लिमिटेड के शेयरों में 16 जुलाई को जबरदस्त तेजी रही।

Coffee Day Enterprises में डॉली खन्ना की शेयरहोल्डिंग


बीएसई पर मौजूद लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कॉफी डे एंटरप्राइजेज में जून 2025 तिमाही के आखिर तक डॉली खन्ना के पास 32,78,440 शेयर या 1.55 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग थी। कॉफी डे एंटरप्राइजेज, कैफे कॉफी डे की पेरेंट कंपनी है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में 16 जुलाई को 10 प्रतिशत की तेजी आई और बीएसई पर 39.86 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 842 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 8.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल पहले के भाव से 24 प्रतिशत नीचे है। वहीं 6 महीने पहले के भाव से 38 प्रतिशत और 3 महीने पहले के भाव से 42 प्रतिशत बढ़त पर है। एक सप्ताह में कीमत 16 प्रतिशत मजबूत हुई है।

20 माइक्रोन्स में कितनी शेयरहोल्डिंग, कितना उछला शेयर

वहीं इंडस्ट्रियल मिनरल्स बनाने वाली 20 माइक्रोन्स में डॉली खन्ना के पास जून 2025 तिमाही के आखिर तक 7,02,708 शेयर या 1.99 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग थी। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 45.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 16 जुलाई को BSE पर 15 प्रतिशत बढ़त के साथ 259.45 रुपये पर बंद हुआ है। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 19 प्रतिशत तक चढ़कर 268.75 रुपये के हाई तक गया।

SBI बॉन्ड की मदद से जुटाएगा ₹20000 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयर 2% चढ़ा

कंपनी का मार्केट कैप 915 करोड़ रुपये है। शेयर की कीमत 2 साल में लगभग 170 प्रतिशत और 3 महीनों में 26 प्रतिशत बढ़ी है। केवल एक सप्ताह में शेयर ने 17 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जुलाई 2025 है।

दोनों कंपनियों की वित्तीय स्थिति

Coffee Day Enterprises Ltd का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध घाटा कम होकर 114.16 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 296.40 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 268.03 करोड़ रुपये हो गया, जो मार्च 2024 तिमाही में 250.65 करोड़ रुपये था। 20 माइक्रोन्स लिमिटेड का जनवरी—मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 198.42 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 14.72 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.17 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।