Gold prices: अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव तथा फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दरों में दो बार और कटौती किए जाने की संभावना के कारण सोना नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। सोना 4,185 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया है। मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद चांदी के हाजिर भाव में भी बढ़त दर्ज की गई। इसकी कीमतें भी 53.54 डॉलर प्रति औंस से ऊपर अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई हैं। लेकिन इसके पहले हिस्टोरिक स्क्वीज कम होने के संकेतों के बीच इसमें तेज़ी से गिरावट भी आई थी।
इस साल चार बड़ी कीमती धातुओं की कीमतों में 58% से 80% तक की बढ़ोतरी हुई है और कमोडिटी बाजारों में भी तेजी का बोलबाला रहा है। सोने की इस बढ़त को केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में बढ़ती होल्डिंग्स और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती का सपोर्ट हासिल है।
अमेरिका-चीन के बीच लगातार बढ़ते ट्रेड तनाव, फेड की स्वतंत्रता पर खतरे और अमेरिकी सरकार के शटडाउन से सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग में तेजी आई है। निवेशक बेकाबू बजट घाटे से पैदा हुए खतरों से खुद को बचाने के लिए कीमती धातुओं में भी निवेश के मौकों की तलाश कर रहे हैं। इस ट्रेंड को "डिबेसमेंट ट्रेड" के नाम से जाना जाता है।
सिंगापुर में सुबह 9:16 बजे सोना 0.9% बढ़कर 4,180.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। ब्लूमबर्ग डॉलर स्पॉट इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। प्लैटिनम और पैलेडियम के साथ-साथ चांदी में भी 1% से ज़्यादा की बढ़ोतरी नजर आ रही है।
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं हैं Kedia Commodity के अजय केडिया। आज की अपनी टॉप पिक्स बताते हुए अजय केडिया ने कहा कि गोल्ड में 125000 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 127000 रुपए के टारगेट के लिए 124400 पर स्टॉपलॉस रखें।
अजय केडिया की सिल्वर में भी खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि सिल्वर में 158000 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 160000 रुपए के टारगेट के लिए 156500 पर स्टॉपलॉस रखें।
अजय केडिया की क्रूड में बिकवाली की सलाह है। उनका कहना है कि क्रूड में 5300 रुपए के आसपास बिकवाली करें। 5150 रुपए के टारगेट के लिए 5380 पर स्टॉपलॉस रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।