Daily Voice : नियो और एसेट वेल्थ मैनेजमेंट की इक्विटी हेड श्रद्धा शेठ ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि बाजार में मजबूती का ट्रेंड कायम रहेगा। चार बड़े राज्यों में से तीन में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद बेंचमार्क इंडेक्स 69,381 पर सर्वकालिक हाई पर बंद हुआ। शॉर्ट टर्म में बाजार की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन यह कहा जा सकता है कि सेंसेक्स जल्द ही 70,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा को पार कर सकता है। उनका ये भी कहना है कि आगामी लोकसभा चुनावों में वर्तमान सरकार की जीत के अलावा मांग में मजबूती, अर्निंग ग्रोथ और मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों की मजबूती सेंसेक्स की 75,000 के ओर की यात्रा में अहम भूमिका निभाएगी।
भारतीय इक्विटी बाजारों का 15 सालों का अनुभव रखने वाली श्रद्धा शेठ ने आगे कहा कि 2024 में फाइनेंशियल, ऑटो मोबाइल, कैपिटल गुड्स / इंडस्ट्रियल, यूटिलिटी, सीमेंट, हेल्थ केयर, फार्मास्यूटिकल्स और कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। इन सेक्टरों को देश की बढ़ती आर्थिक ताकत से फायदा होने की उम्मीद है।
इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी का वर्तमान वैल्यूएशन 19.3x FY25 EPS है, जो इसके दीर्घकालिक औसत 20x से थोड़ा कम है। हाल ही में चार प्रमुख राज्यों के चुनावों में से तीन में भाजपा की बड़ी चुनावी जीत ने चुनाव संबंधी अनिश्चितताओं को काफी कम कर दिया है। यह जीत, अमेरिका में दर-कटौती की बढ़ती उम्मीदों के साथ मिलकर, भारतीय बाजार के वैल्यूएशन को सही बनाए रखने में मदद कर सकती है।
फाइनेंशियल सेक्टर का वैल्यूएशन काफी अच्छा दिख रहा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का झुकाव लार्ज-कैप कंपनियों और फाइनेंशियल कंपनियों की ओर ज्यादा है। तरलता और वैल्यूएशन जैसे कारकों की वजह से एफपीआई इन शेयरों को ज्यादा पसंद करते हैं। दूसरी तरफ इन्हीं फैक्टर्स के चलते एफपीआई मिड-कैप और स्मॉल-कैप निवेश को कम पसंद करते हैं। अर्थव्यवस्था में क्रेडिट डिमांड काफी मजबूत स्थिति में है जिसका फायदा बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों को मिलेगा।
कैपिटल मार्केट में जोरदार पूंजी आने से एसेट मैनेजमेंट कंपनियां, डिपॉजिटरी और एक्सचेंज स्टॉक्स में भी तेजी कायम रहने की उम्मीद है। उम्मीद है कि फाइनेंशियल सेक्टर अपने अच्छे वैल्यूएशन और निफ्टी 50 में हायर वेटेज (37 फीसदी) के चलते ब्रॉडर मार्केट इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन करेगा। श्रद्धा शेठ का मानना है आगे इंफ्रा और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। अब तक आई तेज रैली के बावजूद पीएसयू बैंक शेयर प्राइवेट बैंकों की तुलना में 30-40 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।