Credit Cards

इस गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर के शेयर में डीलर्स ने दी बिकवाली की सलाह, जानिए क्या है वजह

डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।डीलर्स का कहना है कि IGLमें लॉन्ग अनवाइंडिंग हुई है

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
डीलर्स का कहना है कि FIIs ने शेयर में बिकवाली की है।

सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड पर कारोबार करते नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म करते नजर आए। इस बीच ग्रेन्यूल्स में आज 16 परसेंट की तेज गिरावट आई। कंपनी की गागिलापुर यूनिट को USFDA से 6 आपत्तियां मिलीं। USFDA को क्वालिटी कंट्रोल, GMP प्रैक्टिस में गंभीर गड़बड़ियां मिलीं है। इधर EMS कंपनियों पर नोमूरा की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद SYRMA SGS 10% तो केयंस 12 परसेंट ऊपर चढ़ा। नोमूरा ने कहा भारतीय EMS कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़े मौके है। डिक्सन के 15567 के लक्ष्य तो केयंस टेक में`5969 के टार्गेट दिए । इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला। आज HAVELLS और IGL के स्टॉक में डीलर्स ने दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।

IGL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।डीलर्स का कहना है कि IGLमें लॉन्ग अनवाइंडिंग हुई है। डीलर्स की शेयर में बिकवाली की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 510-515 रुपये दिया है। डीलर्स का कहना है कि FIIs ने शेयर में बिकवाली की है।

HAVELLS


दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने HAVELLS के स्टॉक पर दांव लगाया है। डीलर्स ने HAVELLS पर BTST करने की सलाह है । स्टॉक पर BTST की राय यानी कि आज खरीदों और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स का मानना है कि इस स्टॉक में 2025-2030 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में नई खरीदारी हुई है और इसका OI 2% बढ़ा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।