Get App

Dealing Room Check: डीलर्स ने दो स्टॉक्स में कराई बंपर बाईंग, शॉर्ट टाइम में मिलेगा बड़ा मुनाफा

COAL INDIA पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस सरकारी कंपनी के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स को शेयर 320-325 रुपये तक जाने की उम्मीद है

Yatin Motaअपडेटेड Nov 06, 2023 पर 4:06 PM
Dealing Room Check: डीलर्स ने दो स्टॉक्स में कराई बंपर बाईंग, शॉर्ट टाइम में मिलेगा बड़ा मुनाफा
DELTA CORP पर दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने दांव लगाने की राय दी है। डीलर्स को शेयर 145-150 रुपये के स्तर तक जाने की उम्मीद है

Dealing Room Check: बाजार में गैप-अप शुरुआत के बाद कंसोलिडेशन देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी में मजबूती दिखी। मिडकैप शेयर ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। बेहतर फेस्टिव डिमांड की उम्मीद से लगातार सातवें दिन निफ्टी रियल्टी इंडेक्स दौड़ा। ब्रिगेड, प्रेस्टीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, फीनिक्स में 4 परसेंट तक की तेजी नजर आई। सीमेंट शेयर भी जोरदार मजबूती दिखाते दिखे। अच्छे नतीजों से JK CEMENT 9% दौड़ा। आरती इंइडस्ट्रीज के अच्छे नतीजों से केमिकल शेयरों में तेजी की बहार नजर आई। ये शेयर 9% से ज्यादा की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। आरती, Deepak Nitrite, Navin Fluorine, SRF जैसे शेयर भी 5% तक भागे। इस बीच डीलिंग रूम्स में आज दो स्टॉक्स में एक्शन नजर आया। आज डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को कोल इंडिया और डेल्टा कॉर्प के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने सरकारी कंपनी के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को कोल इंडिया में खरीदारी करने कहा। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स को शेयर 320-325 रुपये तक जाने की उम्मीद है। डीलर्स की पोजीशनल खरीदारी की राय है। नवंबर सीरीज में OI 4% बढ़ा। इस शेयर में फ्रेश खरीदारी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें