Get App

बाजार में भारी गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन तीन स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं तीनों शेयर

Dealing Room Check: Ashok Leyland पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें कल नतीजों के बाद 2-3% की तेजी देखने को मिल सकती है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है

Yatin Motaअपडेटेड May 22, 2025 पर 3:41 PM
बाजार में भारी गिरावट के बीच डीलर्स ने आज इन तीन स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं तीनों शेयर
BEL और Trent के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि HNIs की तरफ से दोनों शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है

Dealing Room Check: - FMCG सेक्टर में आज सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। एफएमसीजी इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसला। वहीं नतीजों के बाद कोलगेट 6% फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इसके साथ ही ITC, VBL और नेस्ले पर भी दबाव देखने को मिला। वहीं आज IT और ऑटो में भी बड़ा दबाव नजर आया। दोनों इंडेक्स एक परसेंट से ज्यादा गिरे। कमजोर बाजार में भी डिफेंस शेयरों का दबादबा कायम रहा। डिफेंस इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा चढ़ा। इंडियन नेवी से ऑर्डर के बाद गार्डन रीच 10% चढ़ गया। उधर सोलर इंडस्ट्रीज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक भी मजबूत होते हुए दिखाई दिये। दूसरी तरफ Q4 नतीजों के बाद एस्ट्रल में शानदार तेजी दिखी। शेयर करीब 5 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं रिजल्ट के बाद नाल्को 2 परसेंट मजबूत हुआ। इधर डीलर्स ने आज अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) और बीईएल (BEL) और ट्रेंट (Trent) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

Ashok Leyland

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटो सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कल नतीजों के बाद 2-3% की तेजी मुमकिन है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें