Credit Cards

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: Canara Bank पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 110-112 रुपये के लक्ष्य दिखने की उम्मीद है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है

अपडेटेड May 16, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
IEX पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स ने कहा कि आज इस एनर्जी सेक्टर के शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 205-206 रुपये के लक्ष्य दिख सकते हैं

Dealing Room Check: - ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में विस्फोटक तेजी जारी नजर आई। भारत डायनैमिक्स, मझगांव डॉक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लाइफ टाइम हाई पर पहुंचते हुए दिखाई दिये। कोचीन शिपायार्ड और गार्डन रीच भी 12 परसेंट दौड़ गये। HAL में भी 5 परसेंट की जोरदार तेजी देखने को मिली। डिफेंस बजट बढ़ने की उम्मीद में इस शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी। बाजार की एक और पुरानी थीम रेलवे में भी बुलेट वाली रफ्तार रही। आज टीटागढ़ वैगन्स 13 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। आईआरएफसी, इरकॉन, राइट्स, रेल विकास निगम में 7-10 परसेंट तक की तेजी दिखी। शेयर बाजार में तेजी से स्टॉक मार्केट से जुड़े शेयरों में भी पंख लगे। एंजेल वन 8 परसेंट तेजी के साथ वायदा का दूसरा टॉप गेनर बना। सीडीएसएस, एमसीएक्स, कैम्स  भी 5 परसेंट दौड़े। इधर डीलर्स ने आज केनरा बैंक (Canara Bank) और आईईएक्स (IEX) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

Canara Bank

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में घरेलू फंड्स की ओर से खरीदारी हुई है। इसका OI 1.5% बढ़ा है। इसमें ताजा खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 110-112 रुपये के लक्ष्य दिखने की उम्मीद है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।


Mirae Asset Sharekhan के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, MCX का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

IEX

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज एनर्जी सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आईईएक्स (IEX) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज इस शेयर में HNIs की ओर से खरीदारी हुई है। डीलर्स का कहना है कि इस काउंटर में 205-206 रुपये के लक्ष्य दिख सकते हैं। डीलर्स ने इस स्टॉक पर BTST रणनीति यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।