बाजार में दबाव के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

Dealing Room Check: Macrotech Developers पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 1460-1470 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
Fortis Healthcare के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 815-825 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है

Dealing Room Check: - आईटी शेयरों ने आज बाजार में सबसे ज्यादा दबाव बनाया। आईटी इंडेक्स करीब एक परसेंट फिसला। टेक महिंद्रा और LTIM 2% से ज्यादा फिसलकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुए। इसके साथ ही सरकारी बैंकों में भी दबाव दिखा। वहीं रियल्टी, फार्मा और मेटल शेयरों में आज खरीदारी नजर आई। ऑटो एंसिलरी और टायर शेयरों में रफ्तार देखने को मिली। चीन की ऑटो कंपनी BYD के साथ करार की खबर से सोना BLW करीब 5 परसेंट दौड़ा। ये वायदा का टॉप गेनर बना। उधर बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, JK टायर और अपोलो टायर में भी अच्छी तेजी नजर आई। THERMAX में 8 परसेंट की जोरदार तेजी दिखाई दी। इधर डीलर्स ने आज मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) और फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

MACROTECH DEVELOPERS

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने रियल्टी कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज रियल एस्टेट शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स ने इसमें 1460-1470 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।


Oberoi Realty का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Catalyst Wealth के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

FORTIS HEALTHCARE

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर में खरीदारी की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में घरेलू फंड्स की ओर से खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स को इसमें 815-825 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

Yatin Mota

Yatin Mota

First Published: Jul 17, 2025 4:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।