Get App

Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई ट्रेडिंग, एक में हुई खरीदारी और दूसरे में बिकवाली, जानें कितना मुनाफा करायेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: JSW Steel पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इन स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने इसमें 1065-1070 रुपये के लक्ष्य दिखने की संभावना जताई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है

Yatin Motaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 4:13 PM
Dealing Room Check: डीलिंग रूम्स में आज इन दो शेयरों में हुई ट्रेडिंग, एक में हुई खरीदारी और दूसरे में बिकवाली, जानें कितना मुनाफा करायेंगे दोनों स्टॉक्स
Inox Wind के शेयर में डीलर्स ने बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 145-150 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है

Dealing Room Check: - अमेरिका के टैरिफ लगाने से टेक्सटाइल शेयरों का सेंटीमेंट बिगड़ गया। गोकलदास एक्सपोर्ट्स और वेल्सपन लिविंग 5-6 परसेंट टूट गये। वहीं KPR मिल्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स और अरविंद लिमिटेड में भी बिकवाली हावी रही। जियो फाइनेंस का शेयर करीब 3 परसेंट भागा। अच्छे तिमाही नतीजों से KAYNES में 10 परसेंट की तेजी देखने को मिली। ये शेयर वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं इंडिगो भी करीब 3 परसेंट भागा। उधर कमजोर रिजल्ट के बाद इंडस टावर में 4 परसेंट की गिरावट नजर आई। वहीं दूसरी ओर अंबुजा सीमेंट का प्रॉफिट 50 परसेंट बढ़ा और मार्जिन में सुधार दिखाई दिया। इधर डीलर्स ने आज जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

JSW STEEL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज घरेलू फंड्स ने इसमें खरीदारी की है। डीलर्स ने इसमें 1065-1070 रुपये के लक्ष्य दिखने की संभावना जताई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें