Credit Cards

इस डिफेंस स्टॉक ने 2024 में अब तक दिया 145% रिटर्न, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर 6 दिसंबर को 8 पर्सेंट की बढ़त के साथ 2,033 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, इस स्टॉक में अभी और तेजी की संभावना है। नुवामा ने जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों को 'बाय' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,200 रुपये प्रति शेयर है। साथ ही, उसमें 4 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस के लेवल से 16 पर्सेंट और तेजी की संभावना जताई गई है

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
जेन टेक्नोलॉजीज ने फ्लोरिडा की कंपनी एवीटी सिमुलेशन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।

डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Zen Technologies Limited) का शेयर 6 दिसंबर को 8 पर्सेंट की बढ़त के साथ 2,033 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, इस स्टॉक में अभी और तेजी की संभावना है। नुवामा ने जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों को 'बाय' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,200 रुपये प्रति शेयर है। साथ ही, उसमें 4 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस के लेवल से 16 पर्सेंट और तेजी की संभावना जताई गई है। जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर 6 दिसंबर को 1.36 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1,912.60 रुपये पर बंद हुआ।

जेन टेक्नोलॉजीज ने फ्लोरिडा की कंपनी एवीटी सिम्युलेशन (AVT Simulation) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का मकसद अमेरिकी डिफेंस मार्केट में एंट्री करना है। इस पार्टनरशिप का ऐलान नेशनल नेशनल ट्रेनिंग एंड सिम्युलेशन एसोसिएशंस इंटरसर्विस/इंडस्ट्री ट्रेनिंग, सिम्युलेशन एंड एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में किया गया।

नुवामा ने इस घटनाक्रम को जेन टेक्नोलॉजीज के लिए स्ट्रैटेजिक तौर पर पॉजिटिव बताया है। ऑर्डर के मामले में पहली छमाही सुस्त रहने के बाद वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में ऑर्डर इनटेक में तेजी काफी अहम होगी। इसके अलावा, अगले 2-3 साल में 50% रेवेन्यू सीएजीआर, 35% ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (OPM) और 25% प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) मार्जिन गाइडेंस ग्रोथ के लिहाज से बेहद अहम है।


ब्रोकरेज फर्म का कहना है, 'हमारा मानना है कि डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा टेंडर और ऑर्डर जरूरी हैं। इसके अलावा, एंटी-ड्रोन मार्केट में जबरदस्त कॉम्पिटिशन के बीच अगले 2-3 साल में 50% रेवेन्यू सीएजीआर, 35% ओपीएम और 25 पर्सेंट प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स का टारगेट पूरा करना भी अहम होगा।' भारतीय डिफेंस एक्सपोर्ट के लिए अमेरिका एक बड़ा मार्केट है। हालांकि, नुवामा को जेन टेक्नोलॉजीज और एवीटी सिम्युलेशन के बीच पार्टनरशिप के बारे में और डिटेल्स का इंतजार है।

कंपनी का यह स्टॉक इस साल अब तक 145 पर्सेंट चढ़ चुका है। साल 2023 में जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर में 331% की बढ़ोतरी रही, जबकि 2021 में इसमें 140 पर्सेंट और 2020 में 60 पर्सेंट की बढ़त देखने को मिली थी। कंपनी ने अगस्त 2024 में इंस्टीट्यूशनल शेयर सेल (QIP) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।