Credit Cards

Defence Stocks: ड्रोन कंपनियों के शेयरों की ऊंची उड़ान, भारत-पाकिस्तान के झगड़े पर आई 20% तक की तेजी

Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है। इस माहौल में ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट निगेटिव हो गया लेकिन कुछ सेक्टर ऐसे भी रहे, जिनमें रौनक है। जैसे कि ड्रोन बनाने वाली समेत डिफेंस कंपनियों के शेयर रॉकेट बन गए और इसमें 20 फीसदी तक की तेजी आई। चेक करें कि डिफेंस शेयरों की स्थिति

अपडेटेड May 09, 2025 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच जंगी माहौल ने घरेलू स्टॉक मार्केट में डिफेंस स्टॉक्स में चाबी भर दी है। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं।

Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच जंगी माहौल ने घरेलू स्टॉक मार्केट में डिफेंस स्टॉक्स में चाबी भर दी है। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी रॉकेट बन गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बढ़ने तनाव के चलते आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजीज (ideaForge Technologies) और जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर 20 फीसदी तक उछल गए। आइडियाफोर्ज के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट तो जेन टेक के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। आइडियाफोर्ज के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब एक कारोबारी दिन इसने जो कारोबारी नतीजे जारी किए थे, उसने निवेशकों को शॉक दिया था। ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के अलावा डिफेंस सेक्टर के बाकी स्टॉक्स जैसे कि भारत डाएनेमिक्स 8%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4%, मझगंवा डॉक शिपबिल्डर्स 2.5% फीसदी उछल गए।

ideaForge की कैसी है कारोबारी सेहत?

आइडियाफोर्ज ने एक कारोबारी दिन पहले रात को मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 80.15 फीसदी टूटकर 20.31 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी 10.33 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे से 25.71 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे में आ गई। कंपनी के रेवेन्यू में यह गिरावट ऑर्डर टाइमलाइन में बदलाव और सरकारी खर्च में देरी के चलते आई। इसके बावजूद शेयरों में आज तेजी दिखी। जेन टेक को मार्च में डिफेंस मिनिस्ट्री से इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस कोम्बाट सिमुलेटर के ऑर्डर्स मिले। सीएनबीसी-टीवी18 से बाचतीत में एनालिस्ट्स ने कहा कि सेना को और भी ड्रोन और मानवरहित सिस्टम की जरूरत पड़ेगी।


कैसी है शेयरों की स्थिति?

जेन टेक के शेयर 5 फीसदी उछलकर 1406.35 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 9 मई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 886.20 रुपये और 24 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई 2627.95 रुपये पर थे। वहीं आइडियाफोर्ज टेक की बात करें इसके शेयर बीएसई पर 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 12 जुलाई 2024 को यह एक साल के हाई 864.10 रुपये पर था और पिछले महीने 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर 301 रुपये पर था। इसके 672 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 7 जुलाई 2023 को लिस्ट हुए थे।

बैंकिंग सेक्टर की भारत-पाकिस्तान पर निगाहें, बॉर्डर के राज्यों की डिपॉजिट्स में है इतनी तगड़ी हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।