Dividend, Bonus Stocks: शेयर बाजार में डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा कमाई की जा सकती है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (Nalco), तापड़िया टूल्स और आठ अन्य कंपनियों के शेयर सुर्खियों में हैं। ये सभी कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। इन कंपनियों के शेयर कल यानी 29 नवंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा, राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर, स्प्राइट एग्रो और ईजी ट्रिप प्लानर्स भी फोकस में रहेंगे क्योंकि ये कंपनियां बोनस इश्यू जारी करने की तैयारी में हैं।
ये कंपनियां देंगी डिविडेंड
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने 35 रुपये, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (Nalco) ने 4 रुपये और तापड़िया टूल्स ने 25 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इन कॉर्पोरेट एक्शन के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर तय की गई है।
इसके अलावा, करियर प्वाइंट ने 1 रुपये, डायनैमैटिक टेक्नोलॉजीज ने 2 रुपये, एचबी पोर्टफोलियो ने 1 रुपये और निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स ने अपने शेयरधारकों के लिए 0.20 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। उन्होंने इसके लिए 29 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की है।
सूर्या रोशनी अपने शेयरधारकों को 2.50 रुपये, टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स 0.20 रुपये, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स 0.50 रुपये और VRL लॉजिस्टिक्स 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। इनके लिए भी रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 है।
कब खरीदने पर मिलेगा फायदा?
डिविडेंड के लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को एक्स-डिविडेंड डेट से एक दिन पहले स्टॉक खरीदना होता है। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट से दो कारोबारी दिन पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। एक्स-डिविडेंड डेट या "एक्स-डेट" आम तौर पर रिकॉर्ड डेट से एक कारोबारी दिन पहले होता है। जो निवेशक एक्स-डिविडेंड डेट पर या उसके बाद स्टॉक खरीदते हैं, उन्हें डिविडेंड भुगतान नहीं मिलेगा।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।