Dividend Paying Stocks : अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको डिविडेंड के बारे में पता होगा। स्टॉक मार्केट में शेयरों में निवेश पर निवेशकों को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है। इनमें से एक तरीका है डिविडेंड। जब कोई कंपनी अपने मुनाफे के हिस्से को शेयरहोल्डर्स के बीच बांटती है तो इसे डिविडेंड कहा जाता है। कई ऐसी कंपनियां हैं जो निवेशकों को समय-समय पर डिविडेंड देती रहती हैं। डिविडेंड से निवेशकों को तो लाभ होता ही है, इसके साथ ही कंपनी को भी कई फायदे होते हैं। डिविडेंड जारी करने से लोगों का कंपनी पर भरोसा बढ़ता है। इसके साथ ही, इससे निवेशक कंपनी में निवेश करने के लिए आकर्षित भी होते हैं।
अगर आप भी ऐसे शेयरों की तलाश में हैं जहां बेहतर डिविडेंड से लाभ कमाया जा सके तो यहां हमने कुछ ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट दी है। इन शेयरों ने निवेशकों को पिछले 12 महीनों में फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
यहां मिलेगा FD से भी ज्यादा रिटर्न
REC लिमिटेड एक महारत्न कंपनी है जो कि अपने निवेशकों को डिविडेंड जारी करने के लिए जानी जाती है। आज यह शेयर 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 118.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 30,480 करोड़ रुपये है।
आरईसी लिमिटेड ने 8 सितंबर 2008 से 32 डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में REC Ltd ने 13.05 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है। 118.65 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी ने 11 फीसदी का डिविडेंड दिया है। बोनस/स्प्लिट एडजस्ट करने के बाद डिविडेंड यील्ड लगभग 10 फीसदी दिया गया है।
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 28 जून 2001 से 39 डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में हिन्दुस्तान जिंक ने 49.50 रुपए प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है। 310.60 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस पर पिछले 12 महीनों में 15.94% का डिविडेंड दिया गया है।
पीसीबीएल लिमिटेड 28 फरवरी 2002 से अब तक 21 बार डिविडेंड घोषित कर चुका है। पिछले 12 महीनों में PCBL Ltd ने 5.50 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है। 112.45 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस पर पिछले 12 महीनों में 4.89 फीसदी डिविडेंड दिया गया है।
कोल इंडिया लिमिटेड ने 18 फरवरी 2011 से 23 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कोल इंडिया ने 23.25 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। 217.05 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस पर कंपनी ने 12 महीनों में 10.71% डिविडेंड दिए हैं।
सनोफी इंडिया लिमिटेड ने 17 मई 2001 से 48 बार डिविडेंड की घोषणा की है। पिछले 12 महीनों में सनोफी इंडिया ने 683 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है। 5715.80 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी ने 11.95% का डिविडेंड दिया है।
Power Finance Corporation Ltd.
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 7 सितंबर 2007 से अब तक 33 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 10.00 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है। 154.15 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से कंपनी ने 6.49% डिविडेंड दिया है।