Dividend Stock: 110 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, दिसंबर तिमाही में 18% बढ़ा नेट प्रॉफिट

Dividend Stock: PGHH ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ₹364 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 18% अधिक है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर का शुद्ध लाभ ₹308.5 करोड़ था। यह जानकारी कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 5:15 PM
Story continues below Advertisement
Dividend Stock: प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (PGHH) ने डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stock: प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (PGHH) ने डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 110 प्रति इक्विटी शेयर (₹10 फेस वैल्यू) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड का भुगतान 7 मार्च 2025 को या उससे पहले किया जाएगा। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.75 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 13855.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 44,975 करोड़ रुपये पर आ गया।

PGHH का बयान

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, "हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि आज हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में, अन्य फैसलों के साथ, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹110 प्रति इक्विटी शेयर (₹10 फेस वैल्यू) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है। यह डिविडेंड 7 मार्च 2025 तक भुगतान किया जाएगा।"


PGHH के तिमाही नतीजे

कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ₹364 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 18% अधिक है। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर का शुद्ध लाभ ₹308.5 करोड़ था। यह जानकारी कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी।

इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 10.3% बढ़कर ₹1,247.6 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹1,131 करोड़ था। कंपनी का EBITDA पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के ₹607.7 करोड़ से 39% घटकर इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ₹371 करोड़ हो गया। दिसंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन 29.7% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 53.7% था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2025 5:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।