Dividend Stocks: इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेश करने वालों को डिविडेंड कमाने के कई मौके मिलने वाले हैं। ITC, Infosys, Bajaj Finance, L&T Finance, Trident, PowerGrid, Tata Consumer, Colgate, Angel One और GlaxoSmithKline जैसी प्रमुख कंपनियां 26 मई से 30 मई के बीच एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।
एक्स-डिविडेंड डेट क्या होती है?
एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जब किसी कंपनी के शेयर की कीमत में डिविडेंड का असर शामिल हो जाता है। यानी उस तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को उस डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। इसके ठीक एक दिन पहले होती है 'कम डिविडेंड डेट', जो डिविडेंड के लिए पात्रता की अंतिम तारीख होती है।
डिविडेंड बांटने वाले प्रमुख स्टॉक्स
ITC ने ₹7.85 फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई तय की गई है। ITC ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल ₹14.35 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। ₹6.50 पहले ही अंतरिम डिविडेंड के रूप में दिया जा चुका है। वहीं, Infosys ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 30 मई है। निवेशकों को डिविडेंड का लाभ पाने के लिए इससे एक दिन पहले तक शेयर खरीदने होंगे।
Bajaj Finance अपने शेयरधारकों को ₹44 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी, जो इस हफ्ते घोषित डिविडेंड्स में सबसे बड़ा है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 30 मई तय किया गया है। इनके अलावा L&T Finance, PowerGrid, Tata Consumer, Colgate और Angel One जैसी कंपनियां भी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।
डिविडेंड देने वाली सभी कंपनियों की लिस्ट
डिविडेंड के लिए किन बातों का रखें ध्यान?
डिविडेंड के लिए निवेशकों को कंपनियों की रिकॉर्ड डेट से पहले निवेश करना होगा। तभी वे डिविडेंड के पात्र बन सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डिविडेंड से मिलने वाली इनकम पर टैक्स और डीमैट अकाउंट में अपडेट का समय भी अलग-अलग हो सकता है।
इन कंपनियों में बोनस, राइट इश्यू का एक्शन