Dividend Stocks: इस हफ्ते 24 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और बाकी डिटेल

Dividend Stocks: इस हफ्ते ITC, Infosys, Bajaj Finance समेत 24 कंपनियां डिविडेंड देंगी। इनमें ₹44 प्रति शेयर तक का भुगतान शामिल है। साथ ही, कुछ कंपनियों में बोनस और राइट इश्यू जैसे अन्य कॉरपोरेट एक्शन भी होंगे।

अपडेटेड May 25, 2025 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
ITC ने ₹7.85 का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई है।

Dividend Stocks: इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेश करने वालों को डिविडेंड कमाने के कई मौके मिलने वाले हैं। ITC, Infosys, Bajaj Finance, L&T Finance, Trident, PowerGrid, Tata Consumer, Colgate, Angel One और GlaxoSmithKline जैसी प्रमुख कंपनियां 26 मई से 30 मई के बीच एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।

एक्स-डिविडेंड डेट क्या होती है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है, जब किसी कंपनी के शेयर की कीमत में डिविडेंड का असर शामिल हो जाता है। यानी उस तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को उस डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। इसके ठीक एक दिन पहले होती है 'कम डिविडेंड डेट', जो डिविडेंड के लिए पात्रता की अंतिम तारीख होती है।


डिविडेंड बांटने वाले प्रमुख स्टॉक्स

ITC ने ₹7.85 फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई तय की गई है। ITC ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल ₹14.35 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। ₹6.50 पहले ही अंतरिम डिविडेंड के रूप में दिया जा चुका है। वहीं, Infosys ने ₹22 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 30 मई है। निवेशकों को डिविडेंड का लाभ पाने के लिए इससे एक दिन पहले तक शेयर खरीदने होंगे।

Bajaj Finance अपने शेयरधारकों को ₹44 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी, जो इस हफ्ते घोषित डिविडेंड्स में सबसे बड़ा है। इसका रिकॉर्ड डेट भी 30 मई तय किया गया है। इनके अलावा L&T Finance, PowerGrid, Tata Consumer, Colgate और Angel One जैसी कंपनियां भी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।

डिविडेंड देने वाली सभी कंपनियों की लिस्ट

कंपनी का नाम एक्स-डेट डिविडेंड का प्रकार रकम (₹)
Archean Chemical Industries Ltd 26 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹3.00
Black Rose Industries Ltd
26 मई 2025 डिविडेंड ₹0.50
Lloyds Metals and Energy Ltd 26 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹1.00
Pearl Global Industries Ltd 26 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹6.50
Man Infraconstruction Ltd 27 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹0.45
L&T Finance Ltd 27 मई 2025 अंतिम डिविडेंड ₹2.75
Trident Ltd 27 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹0.50
Colgate Palmolive (India) Ltd 28 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹27.00
ITC Ltd 28 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹7.85
Kennametal India Ltd 28 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹40.00
Tata Consumer Products Ltd 29 मई 2025 डिविडेंड ₹8.25
Advani Hotels & Resorts (India) Ltd 30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹0.90
Angel One Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹26.00
Bajaj Finance Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹44.00
Caplin Point Laboratories Ltd 30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹3.00
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹42.00
Infosys Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹22.00
Jupiter Wagons Ltd 30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड घोषित नहीं
Meghna Infracon Infrastructure Ltd
30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹0.10
Ponni Sugars (Erode) Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹3.00
S Chand and Company Ltd 30 मई 2025 अंतरिम डिविडेंड ₹4.00
UNO Minda Ltd 30 मई 2025 फाइनल डिविडेंड ₹1.50
Vimta Labs Ltd 30 मई 2025 डिविडेंड ₹2.00

डिविडेंड के लिए किन बातों का रखें ध्यान?

डिविडेंड के लिए निवेशकों को कंपनियों की रिकॉर्ड डेट से पहले निवेश करना होगा। तभी वे डिविडेंड के पात्र बन सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डिविडेंड से मिलने वाली इनकम पर टैक्स और डीमैट अकाउंट में अपडेट का समय भी अलग-अलग हो सकता है।

इन कंपनियों में बोनस, राइट इश्यू का एक्शन

कंपनी का नाम एक्स-डेट
कॉरपोरेट एक्शन
Infobeans Technologies Ltd 27 मई 2025 शेयर बायबैक
Markobenz Ventures Ltd
28 मई 2025
राइट इश्यू (इक्विटी शेयर)
POWERGRID Infrastructure InvIT 29 मई 2025
आय वितरण (इन्विट)
Anzen India Energy Yield Plus Trust 30 मई 2025
आय वितरण (इन्विट)
Bharat Bhushan Fin. & Comm. Brokers 30 मई 2025
राइट इश्यू (इक्विटी शेयर)
Ujaas Energy Ltd 30 मई 2025
बोनस इश्यू (अनुपात 17:25)

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 25, 2025 5:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।