घरेलू खपत से जुड़े सेक्टर और शेयरों पर बढ़ाएं फोकस, लंबी अवधि में रेस का घोड़ा बनेंगे आईटी शेयर- संदीप भाटिया

संदीप भाटिया ने कहा कि बैंकिग और घरेलू खपत पर आधारित शेयरों में खरीदारी जारी रखें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया संदीप भाटिया की प्रिफर्ड पिक है

अपडेटेड Oct 21, 2022 पर 9:13 PM
Story continues below Advertisement

मैक्वेरी ग्रुप (Macquarie Group) के कंट्री हेड संदीप भाटिया ( Sandeep Bhatia)का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय बाजार उन उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे जो कोविड महामारी के प्रकोप के दौरान हमने लगाईं थी। उन्होंने उन दो कारणों का हवाला भी दिया जिनके कारण आगे इकोनॉमी में मजबूती देखने को मिलेगी। इसमें से पहला कारण है देश की राजनीतिक स्थिरता। दूसरा कारण है देश की इकोनॉमी का घरेलू बाजार और खपत पर निर्भर होना। CNBC TV18 के साथ एक इंटरव्यू में संदीप भाटिया ने कहा कि हमें दो बातों का ध्यान रखना होगा। इसमें से पहला है विदेशी मुद्रा भंडार और दूसरा है अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़त का ट्रेंड। यहां हम संदीप भाटिया के इस इंटरव्यू का संपादित अंश दे रहे हैं।

बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए संदीप भाटिया ने कहा कि बाकी दुनिया के लिए ये सबसे खराब समय है। लेकिन आज का समय भारतीय बादार के लिए सबसे अच्छा समय है। अब सवाल ये है कि खराब ग्लोबल परिस्थितियों में भारतीय बाजार के ये अच्छे दिन कब तक कायम रहेंगे? इसका जवाब ये है कि आगे भी भारत उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगा।

तो स्पष्ट रूप से, भारत के लिए, यह सबसे अच्छा समय है, बाकी दुनिया के लिए, यह सबसे खराब समय है। और आप जो सवाल पूछ रहे हैं, वह यह है कि भारत कितने समय के लिए सबसे अच्छे समय में हो सकता है जब बाकी दुनिया स्पष्ट रूप से पीड़ित लगती है। मुझे लगता है कि भारत मोटे तौर पर किसी की अपेक्षा से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेगा। इसके दो अहम कारण हैं। पहला तो ये कि बाकी दुनिया की तुलना में भारत के पास ज्यादा स्थिर और मजबूत राजनैतिक नेतृत्व है। दूसरी बात यह है कि हमारी अर्थव्यवस्था घरेलू खपत और उत्पादन पर बड़ी मात्रा में आश्रित है जिसकी वजह से बाहरी उथल-पुथल का भारत पर बहुत कम असर पड़ेगा।


कहां और किन सेक्टरों पर रहे नजर इस सवाल का जवाब देते हुए संदीप भाटिया ने कहा कि बैंकिग और घरेलू खपत पर आधारित शेयरों में खरीदारी जारी रखें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया संदीप भाटिया की प्रिफर्ड पिक है। इसके अलावा घरेलू निवेश में बढ़त से फायदे में रखने वाले शेयरों पर भी नजर रहनी। हमारी नजर उन शेयरों और सेक्टरों पर रहनी चाहिए जो खरेलू खपत से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा इस समय आईटी शेयर लंबे नजरिए के काफी अच्छे नजर आ रहे है। हो सकता है कि अगले 6-9 महीने इनमें कमजोरी रहे लेकिन लंबी अवधि में इनमें अच्छे रिटर्न मिलेंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।