Bajaj Housing Finance Post Listing Strategy : बिग मार्केट वाइसेज में मार्केट आउटलुक पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े गए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय। सबसे पहले बजाज हाउसिंग के शेयरों की लिस्टिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिनको इस आईपीओ में शेयर एलॉट हुए हैं उनकी तो लॉटरी लग गई है। इस माहौल में सलाह है कि जिनको शेयर मिल गए हैं। वे इसमें बने रहें हड़बड़ा के बेचने की कोई जरूरत नहीं है। काउंटर में अच्छा खासा मोमेंटम है। स्टॉक पर नजर रखें बेचने में जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है।
बजाज हाउसिंग में अभी खरीदारी से बचें
दूसरी तरफ जिनको बजाज हाउसिंग के आईपीओ में शेयर नहीं मिला और जिनको इस सेक्टर में एंट्री लेनी है। उनके लिए सलाह होगी की जल्दबाजी में अभी खरीदारी भी न करें। काउंटर को थोड़ा सेटल होने दीजिए। कंपनी अच्छी है। अच्छा शेयर है। कंपनी लॉन्ग टर्म में निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। पर इस लेवल पर खरीदारी की सलाह नहीं होगी।
टाटा मोटर्स में करें इंतजार
टाटा मोटर्स अपने हाई से 15-20 फीसदी टूट चुका है। इस शेयर पर अपनी राय देते हुए सुदीप ने कहा कि टाटा मोटर्स में करेक्शन की पहले से उम्मीद थी। फिर से खरीदारी के लिए अभी हमें थोड़ा और इंतजार करना चाहिए। जैगुआर का बहुत बड़ा बिजनेस चाइना से आता है। चाइना में बात तो बहुत हो रही है लेकिन अभी तक कोई प्रोत्साहन पैकेज नहीं आया। चाइना में दबाव है जिसके चलते आने वाली तिमाहियों में जैगुआर की बिक्री पर दबाव का डर बना हुआ है। ऐसे में टाटा मोटर्स में अभी इंतजार की सलाह होगी। कंपनी डोमेस्टिक ईवी में अच्छा काम कर रही है। लेकिन ये बहुत छोटा सेगमेंट है।
स्टील पर रहेगा दबाव, एल्यूमीनियम कंपनियों में तेजी की उम्मीद
मेटल शेयरों पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि चीन में डिमांड कम होने से स्टील पर दबाव कायम रहेगा। स्टील शेयरों में सुदीप की सतर्क रहने की सलाह है। हालांकि एल्यूमीनियम पर सुदीप पॉजिटिव हैं। एल्यूमीनियम कंपनियों को ब्याज दरों में कटौती का भी फायदा होगा। नई पीढ़ी की टेक्नोलॉजी में एल्यूमीनियम की काफी मांग है। इससे भी इस सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा। ऐसे में नैल्को, हिंडाल्को और वेदांत जैसी कंपनियों में निवेश किया जा सकता है।
गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों पर तेजी का नजरिया
गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों पर सुदीप का पॉजिटिव नजरिया है। उनको गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों में मणाप्पुरण पसंद है। वहीं, ज्वेलरी में टाइटन और कल्याण ज्वेलर्स पसंद हैं।
मिडकैप आईटी में इन कंपनियों पर करें फोकस
सुदीप में बताया कि वे मिडकैप आईटी में उन कंपनियों पर फोकस कर रहे हैं जिनसे जुड़े सेक्टरों में तेजी है। जैसे इस समय टूर एंड ट्रैवल्स में काफी तेजी हैं। ऐसे में वे उन मिडकैप आईटी कंपनियों पर फोकस कर रहे हैं टूर एंड ट्रैवल सेक्टर को अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसमें रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज और कोफोर्ज जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन पर फोकस करना चाहिए। इसके अलावा ऑटो एंसीलरी में भी तेजी से नई टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही है। ऐसे में ऑटो एंसिलरी से जुड़ी आईटी कंपनियों जैसे परसिस्टेंस सिस्टम्स और टाटा टेक्नोलॉजीज पर फोकस करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।