Dodla Dairy के शेयरों में 7% का उछाल, जानिए कमजोर बाजार में भी क्यों चढ़े शेयर

Dodla Dairy की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ऑर्गाफीड (Orgafeed) ने आंध्र प्रदेश के कुप्पम में एक नया मैन्युफैक्चरिंग कैटल फीड प्लांट शुरू किया है। यही वजह है कि आज निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। नए प्लांट की क्षमता 12000 टन प्रति माह होगी

अपडेटेड Oct 04, 2023 पर 1:36 PM
Story continues below Advertisement
Dodla Dairy के शेयरों में आज 4 अक्टूबर को 7 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dodla Dairy के शेयरों में आज 4 अक्टूबर को 7 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह शेयर 3.03 फीसदी बढ़कर 698.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 728.15 रुपये के लेवल को छू लिया था। दरअसल, Dodla Dairy की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ऑर्गाफीड (Orgafeed) ने आंध्र प्रदेश के कुप्पम में एक नया मैन्युफैक्चरिंग कैटल फीड प्लांट शुरू किया है। यही वजह है कि आज निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

    12,000 टन प्रति माह होगी प्लांट की क्षमता

    4 अक्टूबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में Dodla Dairy ने कहा कि नए प्लांट की क्षमता 12000 टन प्रति माह होगी। ऑर्गाफीड की कुल क्षमता 14400 टन प्रति माह है, वहीं कडप्पा प्लांट की क्षमता 2400 टन प्रति माह है। इससे पहले, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने डोडला डेयरी की लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटी को स्टेबल रेटिंग दी थी।


    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    जून में समाप्त तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का कंसोलिडेटेड राजस्व सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ा, Ebitda सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 60.3 करोड़ रुपये हो गया। तेलंगाना स्थित कंपनी ताजा दूध, बटर, घी, पनीर, दही, आइसक्रीम जैसे मिल्क प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी के 5 राज्यों में प्रोक्योरमेंट सेंटर हैं और प्रोडक्ट्स 11 राज्यों में खरीद के लिए उपलब्ध हैं।

    कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

    हाल के दिनों में Dodla Dairy के शेयरों में गिरावट देखी गई है। पिछले 1 महीने में इसके निवेशकों को करीब 6 फीसदी का नुकसान हुआ है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 45 फीसदी चढ़ चुका है। इस साल अब तक इसमें 40 फीसदी का उछाल आया है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Oct 04, 2023 1:36 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।