Elon Musk's Tesla: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला महाराष्ट्र के सतारा में भूमि की तलाश में है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पूरी तरह से नॉक्ड डाउन (CKD) असेंबली प्लांट स्थापित करने के लिए भूमि की तलाश कर रही है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने पहले हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग के साथ जॉइन्ट वेन्चर के लिए बातचीत की थी, लेकिन उसकी डील सफल नहीं हुई। टेस्ला CKD प्लांट बनाने के लिए अन्य भारतीय कंपनियों के साथ बातचीत कर रही थी। वैसे मनीकंट्रोल स्वतंत्र रूप से इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका।