Credit Cards

EPACK Durable के शेयरों में 5% की तेजी, मीडिया रिपोर्ट पर कंपनी की सफाई के बाद हुई खरीदारी

एक्सचेंज फाइलिंग में EPACK Durable ने कहा कि चर्चाएं अभी शुरुआती स्टेज में हैं और जरूरत पड़ने पर एक्सचेंजों को अपडेट दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन की सबसे बड़ी टेलीविजन कंपनी Hisense Group ईपैक ड्यूरेबल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में 26 फीसदी तक की हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
EPACK Durable के शेयरों में आज 26 दिसंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

EPACK Durable के शेयरों में आज 26 दिसंबर को 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 3.75 फीसदी की बढ़त के साथ 496.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने उस मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी है जिसमें कहा गया था कि चीन की टीवी बनाने वाली एक कंपनी ने EPACK Durable की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी में निवेश करने की योजना बनाई है। आज की इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4763 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 517 रुपये और 52-वीक लो 150.95 रुपये है।

24 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में EPACK Durable ने कहा कि चर्चाएं अभी शुरुआती स्टेज में हैं और जरूरत पड़ने पर एक्सचेंजों को अपडेट दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीन की सबसे बड़ी टेलीविजन कंपनी Hisense Group ईपैक ड्यूरेबल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में 26 फीसदी तक की हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। लेकिन ईपैक ड्यूरेबल ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

EPACK Durable ने एक पहले की फाइलिंग में यह जानकारी दी थी कि बोर्ड ने ज्वाइंट वेंचर कंपनी एपावो इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्राप्त किए जाने वाले लोन के लिए कॉर्पोरेट गारंटी को मंजूरी दी है। बोर्ड ने ईपैक न्यू एज़ सॉल्यूशन्स लिमिटेड, जिसे पहले ईपैक प्रीफैब्रीकेटेड लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, के साथ एक ट्रेडमार्क लाइसेंस समझौता भी मंजूर किया है।


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।