एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी जल्द, 20% एथनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य 2 महीने में पूरा होगा !

सूत्रों के मुताबिक B हैवी मोलासेज के दाम 60.73 रुपए प्रत लीटर से बढ़कर 62.55 रुपए प्रति लीटर होना संभव है। केन जूस के दाम में 1.31 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। केन जूस के दाम 65.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 66.92 रुपए प्रति लीटर किए जा सकते हैं

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
फिलहाल पेट्रोल पर एथेनॉल ब्लेंडिंग 15.83 फीसदी है। 2025-26 तक 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य रखा गया है

प्रॉज जैसे एथनॉल प्लांट बनाने वाले वाली कंपनियों के लिए बड़ी खबर,एथनॉल की कीमतें बढ़ाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिल सकती है। CNBC-आवाज की मेगा एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा है कि पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य अगले दो महीने में पूरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक B हैवी मोलासेज के दाम में 1.82 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। वहीं, केन जूस के दाम में 1.31 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। C हैवी मोलासेज के दाम में 6.87 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है।

सूत्रों के मुताबिक B हैवी मोलासेज के दाम 60.73 रुपए प्रत लीटर से बढ़कर 62.55 रुपए प्रति लीटर होना संभव है। केन जूस के दाम में 1.31 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। केन जूस के दाम 65.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 66.92 रुपए प्रति लीटर किए जा सकते हैं। C हैवी मोलासेज के दाम में 6.87 रुपए प्रकि लीटर बढ़ोतरी संभव है। C हैवी मोलासेज के दाम 49.41 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 56.28 प्रति लीटर होना संभव है।

फिलहाल पेट्रोल पर एथेनॉल ब्लेंडिंग 15.83 फीसदी है। 2025-26 तक 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक 6.87 रुपए प्रति लीटर के इंसेंटिव को रेगुलराइज किया जा सकता है।


सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एथनॉल पर दिया बड़ा बयान 

इस बीच सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एथनॉल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 20 फीसदी एथनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य अगले दो महीने में पूरा किया जाएगा। पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल ब्लेंडिंग होगी। मक्के, टूटे चावल,गन्ने,मोलासिस से एथनॉल बना रहे हैं। एथनॉल ब्लेंडिंग से प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है। इससे भारत का ऑयल इंपोर्ट बिल भी कम होगा। कई कंपनियों ने 100 फीसदी थनॉल गाड़ियों का प्रोडक्शन शुरू किया है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

इस खबर के चलते प्राज इंडस्ट्रीज का शेयर 29.65 रुपए यानी 4.01 फीसदी की बढ़त के साथ 768 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 784 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 1.70 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 6.80 फीसदी की कमजोरी आई है। 3 महीने में ये शेयर 4.20 फीसदी टूटा है। 1 साल में इसमें 45.31फीसदी की तेजी आई है। वहीं, 3 साल में ये शेयर 91.54 फीसदी भागा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 16, 2025 9:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।