Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Aptus Value Housing पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 331 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 355 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Torrent Pharma पर Finberg Management की मधु बंसल ने 3296 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3600 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 19, 2025 पर 1:38 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Aarti Pharma पर Emkay Global के कपिल शाह ने 831 रुपये के लेवल पर 890 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Finberg Management की मधु बंसल और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश और बेयरिश दोनों राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aptus Value Housing

ब्रिजेश ऐल ने इसमें 331 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 355 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 326 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें