Get App

शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई

Asian Paints पर Angel One के ओशो क्रिशन ने 2267 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2150 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Crisil पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 6006 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 6560 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 12:40 PM
शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई
Hindalco पर Kotak Securities के अमोल अठावले ने 585 रुपये के लेवल पर 620 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Angel One के ओशो क्रिशन, wavesstrategy.com के आशीष कयाल और Kotak Securities के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओशो क्रिशन के सुझाये स्टॉक्स ने 0.52% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 0.38% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 2.1% का निगेटिव रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Angel One के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः SELL Asian Paints

ओशो क्रिशन ने इसमें 2267 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2150 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2320 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें