Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

HBL Power Systems पर IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल ने 607 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 640 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Oracle Financial पर SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने 11026 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 11800 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 12:50 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
JK Tyre पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 492 रुपये के लेवल पर 560 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल, SAMCO सिक्योरिटीज के ओम मेहरा और EQUINOX Research के पंकज रांदड़ के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर जतिन गेडिया के सुझाये स्टॉक्स ने 9.35% का रिटर्न दिया। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

IDBI कैपिटल के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला शेयरः BUY HBL Power Systems

ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 607 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 640 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 589 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें