Get App

शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 6 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई

Hindustan Copper पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 230 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Glenmark Pharma पर Finberg Management की मधु बंसल ने 1450 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1575 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 20, 2025 पर 1:08 PM
शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 6 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई
Sumitomo Chemical पर Emkay Global के कपिल शाह ने 543 रुपये के लेवल पर 575 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Finberg Management की मधु बंसल और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 4.8% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 1.2% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 4.1% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hindustan Copper

ब्रिजेश ऐल ने इसमें 230 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 223 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें