Get App

दो एक्सपर्ट ने 2 दिनों में करीब 3% रिटर्न कमाया, ये 7 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

Manappuram Finance पर Globe Capital के गौरव शर्मा ने 270 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 285 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Chennai Petro पर Prudent Corporate के प्रदीप होतचंदानी ने 749 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 800 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 1:59 PM
दो एक्सपर्ट ने 2 दिनों में करीब 3% रिटर्न कमाया, ये 7 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें
JSPL पर Finversify की ध्वनि पटेल ने 943 रुपये के लेवल पर 990 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Globe Capital के गौरव शर्मा, Prudent Corporate के प्रदीप होतचंदानी और Finversify की ध्वनि पटेल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर गौरव शर्मा के सुझाये स्टॉक्स ने 3.3% का रिटर्न दिया। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 2.7% का रिटर्न दिया। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर ध्वनि पटेल के सुझाये स्टॉक्स ने 2.4% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Globe Capital के गौरव शर्मा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Manappuram Finance

गौरव शर्मा ने इसमें 270 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 285 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 266 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें