शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 8 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई

NTPC Green Energy पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 104 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 112 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Vardhaman Textiles पर LKP Securities के रूपक डे ने 478 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 540 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
New India Assurance पर YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी ने 165 रुपये के लेवल पर 180 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, LKP Securities के रूपक डे और YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 1.7% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर रूपक डे के सुझाये स्टॉक्स ने 1.8% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमित त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.92% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY NTPC Green Energy


आशीष कयाल ने इसमें 104 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 112 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 99 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Vardhaman Textiles

रूपक डे ने इस स्टॉक में 478 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 468 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 540 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY New India Assurance

अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 165 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 160 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 180 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Macrotech Developers

आशीष कयाल ने इसमें 1247 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1375 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1204 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gujarat Ambuja Exp

रूपक डे ने इस स्टॉक में 125 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 119 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 143 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY GMR Airports

अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 85 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 83 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 95 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

LKP Securities के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY TTK Prestige

रूपक डे ने इस स्टॉक में 665 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 649 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 740 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला स्टॉकः BUY AU Small Finance Bank

अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 578 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 550 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 630 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।