Get App

सिर्फ 3 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया करीब 4% से ज्यादा रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 3 स्टॉक्स पर खेला दांव

Tata Investment पर Emkay Global के कपिल शाह ने 6863 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 7380 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Advanced Enzyme पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 354 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 400 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 2:18 PM
सिर्फ 3 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया करीब 4% से ज्यादा रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 3 स्टॉक्स पर खेला दांव
Aditya Birla Capital पर Raghunath Capital के पवन महेश्वरी ने 253 रुपये के लेवल पर 265 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Emkay Global के कपिल शाह, SAMCO Securities के ओम मेहरा और Raghunath Capital के पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 4.4% का रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 6.6% का रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर पवन माहेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 2.5% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Investment

कपिल शाह ने इसमें 6863 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 7380 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 6840 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें