F&O Manual : भारतीय बाजार में तेजी लौटी, निफ्टी में दिख रही शॉर्ट कवरिंग

F&O Manual : आज पुट राइटर्स हावी हैं। 19000 और 18950 की स्ट्राइक पर भारी मात्रा में स्ट्रैडल पोजीशन बनाई गई है। चूंकि आज नई एक्सपायरी की शुरुआत है। ऐसे में ऑप्शन के आंकड़े तमाम स्ट्राइक प्राइसेज में बिखरा हुआ है। वीकली आधार पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 19100 और फिर 19400 की स्ट्राइक पर है। जबकि अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट 18000, 18500 और 18800 स्ट्राइक पर है

अपडेटेड Oct 27, 2023 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement
F&O Manual : चंदन तापड़िया का कहना है कि पूरे डेरिवेटिव ऐक्शन को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम नवंबर सीरीज में आगे बढ़ेंगे, निफ्टी में सुस्ती जारी रहेगी

भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स कल के कारोबारी सत्र की भारी पिटाई बाद आज बढ़त के साथ खुले। इनमें रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, पावर और रियल्टी सेक्टरों में 1 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एसबीआई टॉप गेनरों में से हैं। अलग-अलग शेयरों की बात करें तो केनरा बैंक, आरबीएल बैंक और श्रीराम फाइनेंस में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।

भारतीय बाजार दुनिया के दूसरे बाजारों की तुलना में काफी मजबूत

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि अक्टूबर सीरीज में वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 8.50 फीसदी घटकर 12.82 से 11.73 के स्तर पर आ गया है। इस पूरी सीरीज के अधिकांश भाग में वोलैटिलिटी तुलनात्मक रूप से कम रही है। ये सीरीज के अंतिम हिस्से में बढ़कर 12.8 तक पहुंच गई। इससे मंदड़ियों के लिए रास्ता साफ होता दिखा। तेज बिकवाली के बावजूद ग्रीड एंड फीयर इंडेक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। ये इस बात की संकेत है कि हमारे बाजार दुनिया के दूसरे बाजारों की तुलना में काफी मजबूत हैं।


12 बजे दोपहर के आसपास सेंसेक्स 656.96 अंक या 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 63,805.11 पर और निफ्टी 196.20 अंक या 1.04 फीसदी की तेजी लेकर 19,053.50 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 2600 शेयर बढ़त दिखा रहे थे। जबकि 452 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

क्या कह रहे हैं ऑप्शन आंकड़े

ऑप्शन डेटा से पता चलता है कि आज पुट राइटर्स हावी हैं। 19000 और 18950 की स्ट्राइक पर भारी मात्रा में स्ट्रैडल पोजीशन बनाई गई है। चूंकि आज नई एक्सपायरी की शुरुआत है। ऐसे में ऑप्शन के आंकड़े तमाम स्ट्राइक प्राइसेज में बिखरा हुआ है। वीकली आधार पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 19100 और फिर 19400 की स्ट्राइक पर है। जबकि अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट 18000, 18500 और 18800 स्ट्राइक पर है।

ट्रेड स्पॉटलाइट : एक्सिस बैंक, स्वान एनर्जी और केएनआर कंस्ट्रक्शन में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

एक्सपर्ट की राय

चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र में 18850 के जोन के करीब बंद हुआ, और एट द मनी स्ट्रैडल (नवंबर मंथली 18850 कॉल और 18850 पुट) लगभग 575 अंक के नेट प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो 18275 से 19425 के बड़े रेंज में है। पूरे डेरिवेटिव ऐक्शन को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि जैसे-जैसे हम नवंबर सीरीज में आगे बढ़ेंगे, निफ्टी में सुस्ती जारी रहेगी। इस बात की संभावना कि नवंबर सीरीज के शुरुआत स्टॉक-विशेष ऐक्शन देखने को मिलेगा। इस सीरीज में निफ्टी 18500 और 19500 के बड़े दायरे में घूमता दिखेगा।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।