Credit Cards

Gainers & Losers: सपाट बंद हुआ बाजार, 19 अगस्त को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: आज निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Mahindra & Mahindra, Tata Motors, Bajaj Auto और Maruti Suzuki में 0.6-3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए

अपडेटेड Aug 19, 2024 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में सीमित दायरे वाला कारोबार रहा। शुक्रवार की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार ने सुस्ताने का काम किया।

Gainers & Losers: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में सीमित दायरे वाला कारोबार रहा। शुक्रवार की जोरदार तेजी के बाद आज बाजार ने सुस्ताने का काम किया। आज के कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। जबकि मिडकैप फ्लैट, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मेटल, तेल-गैस, एनर्जी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि PSE, IT, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। ऑटो, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 80,424.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 24,572.65 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Genus Power Infrastructure | CMP: Rs 408 | आज इस शेयर में केवल खरीदारी ही देखने को मिली। स्टॉक 5 फीसदी की सर्किट पर मजबूती से बंद हुआ। दरअसल कंपनी की सब्सिडियरी को 2,925 करोड़ रुपये के 3 LoA मिले। एडवांड्स्ड मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए LoA मिले।


Caplin Point Laboratories | CMP: Rs 1,830.4 | आज यह शेयर 15 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ। दरअसल ब्राजील की हेल्थ रेगुलेटरी एजेंसी, ANVISA ने कंपनी के एक प्लांट में अपनी जांच पूरी कर ली है। कंपनी का यह प्लांट तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के गुम्मिडिपोंडी इंडस्ट्रियल एरिया में है। इस प्लांट में स्टेराइल्स इंजेक्टेबल और आंखों से जुड़ी दवाओं बनाई जाती है। कैपलिन प्वाइंट लैब्स ने बताया कि ANVISA ने 12 से 16 अगस्त 2024 के बीच प्लांट की जांच की और यह जांच बिना किसी टिप्पणी के साथ पूरी हुई।

DCX Systems | CMP: Rs 337.95| आज यह शेयर 5 फीसदी के अपरसर्किट के साथ 337.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी को घरेलू और विदेशी ग्राहकों से 107 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है।

Hindustan Zinc | CMP: Rs 495 | शेयर आज 4.8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी की प्रमोटर वेदांता (Vedanta) ने ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए हिंदुस्तान जिंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था। इसी के बाद से इसके शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। रिटेल निवेशकों के लिए वेदांता का ऑफर फॉर सेल (OFS) 19 अगस्त को खुला है। वहीं बाकी निवेशकों के लिए यह 16 अगस्त को खुल गया था।

Voltas | CMP: Rs 1,609.3 | 3 दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश और बेयरिश दोनों प्रकार की राय देते हुए नजर आये हैं। अधिकतर ब्रोकरेज का मानना है कि तेज गर्मी के कारण कूलिंग प्रोडक्ट्स की ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रही। सेगमेंट EBIT मार्जिन 8.6% पर रही जो कि हमारे 10% के अनुमान से कमजोर रही। मार्जिन में सीमित विस्तार और अपरिवर्तित गाइडेंस इस सेक्टर में तेज प्रतिस्पर्धात्मक तीव्रता को दर्शाता है।

Ola Electric Mobility | CMP: Rs 146.4 | हाल में लिस्ट हुए OLA इलेक्ट्रिक में लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली और शेयर 10% के अपर सर्किट पर बंद हुआ। शेयर 72 रुपये के इश्यू प्राइज से 6 दिन में तकरीबन डबल हुआ।

Shriram Finance | CMP: Rs 3,085 | आज यह शेयर 3.5 पीसदी की बढ़त के साथब बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने स्टॉक पर 'buy' रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 3600 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज को मौजूदा स्तर से स्टॉक में 17 फीसदी की उछाल नजर आ रही है।

Nifty Auto | आज निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Mahindra & Mahindra, Tata Motors, Bajaj Auto और Maruti Suzuki में 0.6-3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।