Credit Cards

Gainers & Losers: ट्रेडर्स की धमाकेदार बोहनी, Poonawalla Fincorp और JSW Cement समेत इन 10 शेयरों से बरसा पैसा

Gainers & Losers: लगातार तीसरे कारोबारी दिन आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp), जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से पॉजिटिव संकेतों और रुपये की मजबूती के साथ-साथ बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी के दम पर आज सेंसेक्स (Sensex) 582.95 प्वाइंट्स यानी 0.72%% की बढ़त के साथ 81,790.12 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 183.40 प्वाइंट्स यानी 0.74% के उछाल के साथ 25,077.65 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Poonawalla Fincorp । मौजूदा भाव: ₹532.05 (+1.47%) सितंबर तिमाही में पूनावाला फिनकॉर्प का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) सालाना आधार पर 67.7% उछलकर ₹47,625 करोड़ पर पहुंचा तो जश्न शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 8.78% उछलकर ₹570.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। Poonawalla Fincorp । मौजूदा भाव: ₹532.05 (+1.47%)
सितंबर तिमाही में पूनावाला फिनकॉर्प का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) सालाना आधार पर 67.7% उछलकर ₹47,625 करोड़ पर पहुंचा तो जश्न शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 8.78% उछलकर ₹570.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

Aditya Birla Lifestyle । मौजूदा भाव: ₹147.30 (+7.95%) सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने 7.24 करोड़ शेयर यानी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल में अपनी पूरी 6% के करीब हिस्सेदारी ₹130 करोड़ के बेस प्राइस पर बेच दी तो इसक शेयर आज इंट्रा-डे में 10.48% उछलकर ₹150.75 पर पहुंच गए। Aditya Birla Lifestyle । मौजूदा भाव: ₹147.30 (+7.95%)
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने 7.24 करोड़ शेयर यानी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल में अपनी पूरी 6% के करीब हिस्सेदारी ₹130 करोड़ के बेस प्राइस पर बेच दी तो इसक शेयर आज इंट्रा-डे में 10.48% उछलकर ₹150.75 पर पहुंच गए।

JSW Cement । मौजूदा भाव: ₹140.70 (+1.33%) जेफरीज ने ₹170 के टारगेट प्राइस पर जेएसडब्ल्यू सीमेंट को खरीदने की सलाह दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.77% उछलकर ₹142.70 पर पहुंच गए। JSW Cement । मौजूदा भाव: ₹140.70 (+1.33%)
जेफरीज ने ₹170 के टारगेट प्राइस पर जेएसडब्ल्यू सीमेंट को खरीदने की सलाह दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.77% उछलकर ₹142.70 पर पहुंच गए।


Globus Spirits । मौजूदा भाव: ₹1103.50 (+3.21%) ग्लोबस स्पिरिट्स ने तेराई इंडिया क्राफ्ट वोदका लॉन्च किया जिसे कंपनी ने एमिथिस्ट क्रिस्टल के साथ फिल्टर होने वाली दुनिया की पहली प्रीमियम वोदका कहा है। इसका कंपनी के शेयरों ने भी स्वागत किया और आज इंट्रा-डे में यह 14.53% उछलकर ₹1224.50 पर पहुंच गया। Globus Spirits । मौजूदा भाव: ₹1103.50 (+3.21%)
ग्लोबस स्पिरिट्स ने तेराई इंडिया क्राफ्ट वोदका लॉन्च किया जिसे कंपनी ने एमिथिस्ट क्रिस्टल के साथ फिल्टर होने वाली दुनिया की पहली प्रीमियम वोदका कहा है। इसका कंपनी के शेयरों ने भी स्वागत किया और आज इंट्रा-डे में यह 14.53% उछलकर ₹1224.50 पर पहुंच गया।

Borana Weaves । मौजूदा भाव: ₹230.10 (+3.95%) बोराना वीव्स ने यूनिट 4 में 108 नए लूम्स जोड़ने का ऐलान किया है जिसकी इसकी टोटल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़कर 34.6 लाख मीटर पहुंच गई। इस ऐलान पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 6% उछलकर ₹234.65 पर पहुंच गए। बढ़ी हुई क्षमता इस महीने के आखिरी तक चालू हो जाएगी। Borana Weaves । मौजूदा भाव: ₹230.10 (+3.95%)
बोराना वीव्स ने यूनिट 4 में 108 नए लूम्स जोड़ने का ऐलान किया है जिसकी इसकी टोटल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़कर 34.6 लाख मीटर पहुंच गई। इस ऐलान पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 6% उछलकर ₹234.65 पर पहुंच गए। बढ़ी हुई क्षमता इस महीने के आखिरी तक चालू हो जाएगी।

DMart (Avenue Supermarts) । मौजूदा भाव: ₹4301.95 (-2.62%) डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट पर गोल्डमैन ने इसकी सेल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन टारगेट प्राइस ₹3,450 से घटाकर ₹3,370 किया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.34% टूटकर ₹4270.00 पर आ गए। गोल्डमैन का कहना है कि स्टोर्स की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है और इसके चलते वित्त वर्ष 2026 के लिए सेल्स की ग्रोथ के अनुमान को 20% से घटाकर 18% कर दिया। सितंबर तिमाही में डीमार्ट का स्टैंडएलोन रेवेन्यू 15.4% की रफ्तार से बढ़कर ₹16,218 करोड़ पर पहुंच गया जो इसके तीन साल क कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15.8% से हल्का कम है। DMart (Avenue Supermarts) । मौजूदा भाव: ₹4301.95 (-2.62%)
डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सितंबर तिमाही के कारोबारी अपडेट पर गोल्डमैन ने इसकी सेल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन टारगेट प्राइस ₹3,450 से घटाकर ₹3,370 किया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.34% टूटकर ₹4270.00 पर आ गए। गोल्डमैन का कहना है कि स्टोर्स की संख्या में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है और इसके चलते वित्त वर्ष 2026 के लिए सेल्स की ग्रोथ के अनुमान को 20% से घटाकर 18% कर दिया। सितंबर तिमाही में डीमार्ट का स्टैंडएलोन रेवेन्यू 15.4% की रफ्तार से बढ़कर ₹16,218 करोड़ पर पहुंच गया जो इसके तीन साल क कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15.8% से हल्का कम है।

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹8.47 (-4.08%) एजीआर मामले में सुनवाई तीसरी बार टली तो वोडा आइडिया के शेयरों को तगड़ा शॉक लगा और आज इंट्रा-डे में यह 5.66% टूटकर ₹8.33 पर आ गया। सरकार ने एक बार फिर एक हफ्ते का वक्त मांगा है। अब मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी। Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹8.47 (-4.08%)
एजीआर मामले में सुनवाई तीसरी बार टली तो वोडा आइडिया के शेयरों को तगड़ा शॉक लगा और आज इंट्रा-डे में यह 5.66% टूटकर ₹8.33 पर आ गया। सरकार ने एक बार फिर एक हफ्ते का वक्त मांगा है। अब मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी।

JSW Infra । मौजूदा भाव: ₹308.85 (-2.28%) जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की सब्सिडरी एनोर कोल टर्मिनल को चेन्नई टैक्स अथॉरिटीज से ₹96.58 करोड़ का जीएसटी शो कॉज नोटिस मिलने पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.96% टूटकर ₹306.70 पर आ गए। JSW Infra । मौजूदा भाव: ₹308.85 (-2.28%)
जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की सब्सिडरी एनोर कोल टर्मिनल को चेन्नई टैक्स अथॉरिटीज से ₹96.58 करोड़ का जीएसटी शो कॉज नोटिस मिलने पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.96% टूटकर ₹306.70 पर आ गए।

Godrej Agrovet । मौजूदा भाव: ₹674.00 (-2.35%) एस्टेक लाइफसाइंसेज को लेकर अधिग्रहण से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए सेबी से गोदरेज एग्रोवेट को वार्निंग मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.78% टूटकर ₹671.05 पर आ गए। Godrej Agrovet । मौजूदा भाव: ₹674.00 (-2.35%)
एस्टेक लाइफसाइंसेज को लेकर अधिग्रहण से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए सेबी से गोदरेज एग्रोवेट को वार्निंग मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.78% टूटकर ₹671.05 पर आ गए।

Allcargo Gati । मौजूदा भाव: ₹59.31 (-1.53%) आलकार्गो गति की योजना अपने एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज की कीमतें औसतन 10.2% बढ़ाने की है। इसके झटके पर आलकार्गो गति के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.09% टूटकर ₹58.97 पर आ गए। बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी, 2026 से लागू हो जाएंगी। Allcargo Gati । मौजूदा भाव: ₹59.31 (-1.53%)
आलकार्गो गति की योजना अपने एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज की कीमतें औसतन 10.2% बढ़ाने की है। इसके झटके पर आलकार्गो गति के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.09% टूटकर ₹58.97 पर आ गए। बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी, 2026 से लागू हो जाएंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।